Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग मामले में हुई कार्रवाई, 6 छात्रों पर एफआईआर

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    रामगढ़ में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कुछ सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने छह छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन को रैगिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    रामगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग मामले में हुई कार्रवाई। (जागरण)

    एजेंसी, रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग और पिटाई करने के आरोप में छह छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा गांव स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) में हुई थी।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रैगिंग रोधी प्रकोष्ठ (एनएआरसी) में रैगिंग की शिकायत दर्ज कराने पर शनिवार को बीटेक के प्रथम वर्ष के एक छात्र की दूसरे वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी।

    एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित का रामगढ़ के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने कहा कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर रजरप्पा थाने में आरईसी के सीनियर छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

    उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    एसपी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को परिसर में रैगिंग रोकने के लिए आवश्यक और कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

    सीनियर्स ने कर दी थी पिटाई

    आरईसी के उप-प्राचार्य नजमुल इस्लाम ने कहा कि बोकारो जिले के फुसरो प्रखंड के रहने वाले कंप्यूटर साइंस के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने एनएआरसी में सीनियर्स द्वारा रैगिंग की ऑनलाइन शिकायत की थी, जिसके बाद दूसरे वर्ष के कुछ छात्रों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी।

    उप प्राचार्य ने बताया कि पीड़ित छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के एंटी-रैगिंग सेल ने इस मुद्दे पर एनएआरसी से ईमेल मिलने के तुरंत बाद कॉलेज परिसर में रैगिंग रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए एक बैठक की।

    कॉलेज के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन कथित रैगिंग में शामिल सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।