Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की गिरफ्त में था बेटा, पिता ने बेटे की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की, खुद भी घायल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    रामगढ़ में एक नशेड़ी बेटे से परेशान होकर पिता ने बांस के डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक 17 वर्षीय सोमियक जायसवाल नशा करने का आदी था और उसने लाखों रुपये उधार ले रखे थे। पिता सुशील जायसवाल ने सुबह बेटे के कमरे में जाकर उस पर हमला किया। झगड़े में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    पिता ने बेटे की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की

    संवाद सूत्र, घाटो(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव के जायसवाल टोला में नशेड़ी पुत्र से परेशान होकर पिता ने बांस के डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुत्र के साथ झगड़े के दौरान वह खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुशील जायसवाल का बड़ा पुत्र 17 वर्षीय सोमियक जायसवाल टाटा डीएवी स्कूल में इंटर का छात्र था। वह काफी दिनों से नशा के गिरफ्त में था। वह बाजार से उधार में पांच लाख रुपये उधार लेकर पूरे पैसा नशा करने में उड़ा दिया था।

    इसके अलावे घर की आर्थिक स्थिति को भी काफी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया था। इसको लेकर कई बार पिता ने डांट-फटकार भी लगाया था, लेकिन उसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं हो पाया था।

    इसी से परेशान होकर शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे सुशील अपने पुत्र के कमरे समीप बांस का डंडा लेकर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही उसमें अपने पुत्र सोमियक के सिर पर लगातार डंडा बरसाने लगा। जिससे उसका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमियक अपने को बचाने के लिए अपने पिता से उलझ गया, जिसके कारण पिता भी घायल हो गया।

    कमरे से तेज आवाज आने के कारण आसपास के लोग जमा हुए और दोनों को किसी प्रकार बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को एक कार में बैठाकर रांची रोड के होप अस्पताल ले गया, जहां पर सोमियक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    वहीं सुशील की दयनीय स्थित को देखते हुए रांची के रिम्स में रेफर कर दिया। सुशील कुजू के ट्रांसपोर्ट नगर में मुंशी का काम करता है। वहीं घटना की सूचना पाकर वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार बड़गांव में दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है।