धनबाद डिवीजन माल लदान से होने वाले लाभ कमाने में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया
संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अंतर्गत पड़ने वाले धनबाद डिवीज प्रथम स्थान हासिल किया। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़): पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अंतर्गत पड़ने वाले धनबाद डिवीजन का कीर्तिमान अपने नाम करते हुए एक बार फिर माल लदान से होने वाले लाभ कमाने में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है । ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी धनबाद डिवीजन के सीआईसी सेक्शन माल लदान करने में पूरे देश में पहला स्थान बनाया था। धनबाद डिवीजन रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाने का सिलसिला लगातार जारी रखा है वित्तीय वर्ष 20 -21 मे माल लदान से होने वाले आमदनी के संबंध में धनबाद डिवीजन के जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माल लदान से होने वाले आमदनी के मामले में पिछले वर्ष बिलासपुर डिवीजन पहला स्थान पर था। लेकिन धनबाद डिवीजन बिलासपुर को पछाड़ते हुए इस बार 14285. 71 करोड़ रुपये की आमदनी रेलवे को हुई है†ा जबकि इस वित्तीय वर्ष में 133.63 टन का माल लदान किया गया है। बिलासपुर डिवीजन 14032.23 करोड़, खुरदा रोड डिवीजन वन वन 279.18 करोड़, चक्रधरपुर 11162.09 करोड़ का लाभ कमाया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धनबाद डिवीजन अपने मेहनतकश मजदूरों के बदौलत लगातार कई कीर्तिमान अपने नाम करने में कामयाबी पा रही है। सीआईसी सेक्शन के रेल अधिकारियों को अपनी सफलता का खबर मिलते ही एक अलग खुशी देखी जा रही है। जबकि रेल अधिकारियों ने इस सफलता का श्रेय अपनी रेल मजदूरों को देते हुए कहा कि भविष्य में भी रेल अधिकारी व कर्मी एक साथ मजबूत इरादों के साथ काम करते हुए अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।