जिला अवर निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में निबंधन का कार्य प्रारंभ करने की मांग
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं महासचिव सीताराम ने संयुक्त रूप ।
संवाद सहयोगी, रामगढ़ : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं महासचिव सीताराम ने संयुक्त रूप से उपायुक्त रामगढ़ को ज्ञापन देकर मांग की है कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अति आवश्यक मामलों की सुनवाई न्यायालय द्वारा की जानी है जिसके तहत व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अति आवश्यक मामलों की सुनवाई की जा रही है। अनुमंडल दंडाधिकारी रामगढ़ के न्यायालय में भी दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अति आवश्यक मामलों के मुकदमे लंबित हैं, जिसकी सुनवाई अति आवश्यक है। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि राज्य में निबंधन पदाधिकारी के यहां दस्तावेज निबंधन का कार्य भी प्रारंभ किया जाए। इसके तहत राज्य के कुछ निबंधन कार्यालय में निबंधन संबंधी कार्य प्रारंभ किए गए हैं। राज्य सरकार के आदेशानुसार रामगढ़ में भी जिला अवर निबंधन अधिकारी के कार्यालय में निबंधन का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि यहां के आम जनों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। संघ की ओर से अध्यक्ष व महासचिव ने आश्वस्त किया है कि न्यायालय की कार्रवाई के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग का पूरा पालन किया जाएगा। साथ ही मास्क का भी उपयोग किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।