जमशेदपुर में बैंक मैनेजर थीं स्मृति गाड़ी, डा. तिग्गा से होने वाली थी शादी
जमशेदपुर में बैंक मैनेजर थीं स्मृति गाड़ी ...और पढ़ें

जमशेदपुर में बैंक मैनेजर थीं स्मृति गाड़ी, डा. तिग्गा से होने वाली थी शादी
लीड-----------
डा. देवाशीष तिग्गा व भाई विवेक गाड़ी दोनों लापता, हादसे के बाद मचा अफतफरी
संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल(रामगढ़) : मृतका की स्मृति गाड़ी बैंक आफ इंडिया के जमशेदपुर शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। स्मृति के स्वजनों ने बताया कि घटना में लापता डा. देवाशीष तिग्गा के साथ स्मृति का विवाह होना था। वहीं डा देवाशीष के स्वजनों ने बताया कि रांची रिम्स से एमबीबीएस करने के बाद वह एमपी में प्राइवेट क्लीनिक चला रहा था। वह 17 अगस्त को रांची आए थे। वहीं स्वजनों ने यह भी बताया कि इन लोगों से शुक्रवार की शाम छह बजे तक बात हुई थी। इसके बाद से अचानक सभी का फोन स्विच आफ बताने लगा।
--
एक बाइक के डूबने की जताई जा रही है आशंका
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दो कार समेत एक बाइक के भी नदी में बहने की बात कही जा रही है। परंतु इस संबंध में अभी किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाटांड व हरिहरपुर पंचायत को जोड़ने वाली पुरानी पुलिया के ऊपर से नदी बह रही थी। इसी पुलिया को पार करने के क्रम में बाइक व बाइक सवार भी नदी की तेज धारा में बह गए हैं। वहीं अल्टो कार की चाबी मृतक सुमित बहादुर के जेब से निकली है।
---
चीख-पुकार से गूंज उठा पतरातू थाना
घटना की सूचना मिलने के बाद से लगातार मृतक व लापता लोगों के परिजन पतरातू थाने में जुटने लगे थे। पूरे थाना परिसर में चीख-पुकार मची थी। कानूनी कार्रवाई के बाद शाम लगभग चार बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही लापता लोगों के स्वजन हर किसी से मदद की गुहार लगा रहे थे। मृतक की स्मृति गाड़ी की मां ने कहा कि इस घटना में मेरा पूरा परिवार बिखर गया। मृतक स्मृति गाड़ी के मंगेतर डा देवाशीष तिग्गा व भाई विवेक गाड़ी दोनों लापता हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।