हथियार दिखाकर अपराधियों ने बाइक सवार दंपती से की लूटपाट, हाथ बांध कर जंगल में छोड़ा
बोकारो (रामगढ़) वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सोनडीहा एनआर साइडिग के पास रविवार की दे।
बोकारो (रामगढ़): वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सोनडीहा एनआर साइडिग के पास रविवार की देर शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार दंपती से लूटपाट की। नकाबपोश अपराधियों ने दंपती से पांच हजार रुपये नकद सहित करीब पचास हजार रुपये मूल्य की संपत्ति लूट कर पैदल ही आराम से चलते बने। जानकारी के मुताबिक नावाडीह निवासी केशोधर महतो व उसकी पत्नी कमली देवी दिगवार गांव में रिश्तेदार के यहां से बाइक से लौट रहे थे। शाम के करीब सात बजे सोनडीहा एनआर साइडिग के समीप सुनसान स्थल पर करीब आठ दस नकाबपोश अपराधी पहले से घात लगाकर खड़े थे। अपराधियों ने मोटरसाइकिल को हथियार के बल पर रोक कर दंपति को अपने कब्जे में कर जंगल की ओर ले गए। अपराधियों ने दंपती के हाथ को कपड़े से बांध दिया साथ ही हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद अपराधी लूटपाट करने लगे। अपराधियों ने इस दौरान पांच हजार नगद, दो मोबाइल, सोने का हार, सोने का कान का झुमका, एक जोडा पायल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दोनों को जंगल में ही छोडकर भाग निकले। इसके बाद दंपती किसी प्रकार अपने बंधे हाथ को खोलकर जंगल से बाहर निकले और सोनडीहा मुखिया राधेश्वर महतो के घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर बेस्ट बोकारो ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की। यहां से पुलिस ने दंपती की बाइक, जुता, सैंडल आदि बरामद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।