जमीन और गाय के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये, अचानक घर में ताला लगाकर सामान के साथ रातों रात फरार
रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र की हनुमानगढ़ी पंचायत में पीटीपीएस के सरकारी क्वार्टरों में वर्षों से रह रहे तीन परिवार अपने घर के सारे समान लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सैकड़ों महिला पुरुष उसके घर पर जमा हुए। लोगों ने बताया कि ये तीनों परिवारों ने मिलकर यहां के सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।

संवाद सूत्र, पतरातू वैली (रामगढ़)। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र की हनुमानगढ़ी पंचायत में पीटीपीएस के सरकारी क्वार्टरों में वर्षों से रह रहे तीन परिवारों ने शुक्रवार की रात्रि अचानक अपने घर के सारे समान लेकर फरार हो गए।
शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली, देखते ही देखते सैकड़ों महिला पुरुष उसके घर पर जमा हो गए। लोगों ने बताया कि ये तीनों परिवारों ने मिलकर यहां के सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है और मौका पाकर यहां से फरार हो गए हैं।
भागने वाले तीनों परिवार आपस में संबंधी बताए गए हैं। इनमें पूनम सिंह पति अजय सिंह, कमलेश सिंह पत्नी दिव्या सिंह एवं मनजीत सिंह व पत्नी सपना सिंह शामिल हैं। इनमें मनजीत सिंह जमीन का कारोबार करता था। वहीं अजय सिंह एवं कमलेश सिंह दूध व्यवसाय से जुड़े थे।
ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि इन लोगों द्वारा गाय एवं जमीन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपये लोगों से ले रखा था।
ठगी के शिकार हुए सभी लोगों ने पतरातू थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले तीनों क्वार्टरों को सील कर दिया है। पुलिस तीनों परिवार के बारे में जांच–पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।