सीसीएल मुख्यालय व राइट्स की टीम ने किया गिद्दी पांच नंबर साइडिग का निरीक्षण
संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) सीसीएल मुख्यालय व राइट्स (रेलवे) की टीम ने गुरुवार को गिद्दी पांच
संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : सीसीएल मुख्यालय व राइट्स (रेलवे) की टीम ने गुरुवार को गिद्दी पांच नंबर साइडिग का निरीक्षण किया। टीम में सीसीएल हेडक्वार्टर रांची के सीसीएल जीएम सिविल अलखचंद्र महाराणा, चीफ मैनेजर साइडिग एस झा, राइट्स के एसडीएम सिविल ए बर्द्धन, एनके सिंह, आईपीआर के विनोद प्रसाद व संतु कुमार सामंता शामिल थे। टीम ने गिद्दी पांच नंबर साइडिग का नक्शा देखा। इसके बाद पांच नंबर साइडिग की यार्ड व ट्रैक का जायजा लिया। साथ ही पांच नंबर साइडिग को चालू करने के लिए वे-ब्रिज बनाने पर चर्चा किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने पांच नंबर साइडिग को नए व दुरुस्त करने ओर वे-ब्रिज की संभावना पर घंटों प्लानिग किया। प्रबंधन सूत्रों का कहना था कि गिद्दी रेलवे साइडिग 1970 की है, जो काफी पुरानी हो चुकी है। साइडिग को चालू करने के लिए नए सिरे से रेलवे ट्रैक को बिछाना होगा और वे-ब्रिज बनाना होगा। राइट्स के अधिकारियों ने गिद्दी साइडिग में तीन ट्रैक बनाने की सलाह दी है और गिद्दी पांच नंबर साइडिग के स्ट्रक्चर को देखते हुए इसके चालू होने से कंपनी को काफी लाभ होने की संभावना व्यक्त किया। साइडिग चालू करने के लिए रेलवे गाइडलाइन के अनुरूप ट्रैक, स्ट्रक्चर व वे-ब्रिज बनाने पर काम करना होगा। प्रबंधन सूत्रों का कहना था कि आने वाले समय में अरगडा एरिया का भविष्य काफी उज्जवल है। कोयले का डिस्पेच बढ़ाने के लिए पांच नंबर साइडिग को चालू होना जरूरी है। पांच नंबर साइडिग चालू हो जाने पर यहां से दो-तीन रैक प्रतिदिन निकलने की संभावना है। पांच नंबर साइडिग के चालू होने पर प्रतिदिन 2-3 रैक में कोयले की लोडिग होने पर अरगडा प्रक्षेत्र का डिस्पेच बढ़ेगा, तो प्रक्षेत्र का ग्रोथ भी बढ़ेगा। इसका फायला अरगडा क्षेत्र वासियों को होगा। टीम के अधिकारी गिद्दी पांच नंबर साइडिग का निरीक्षण करने के बाद सिरका साइडिग निरीक्षण करने चले गए। मौके पर अरगडा जीएम राजीव सिंह, अरगडा स्टाफ अफसर सिविल एस मृद्धा, गिद्दी वाशरी पीओ मोहन बाबू, गिद्दी पीओ एसएस प्रसाद, अयोध्याय करमाली, ललन कुमार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।