सावधान ! दूध भरे टैंकर में मिलाया जा रहा खतरनाक केमिकल, छापेमारी के दौरान इंसानी जीवन से खिलवाड़ करने वाले धंधेबाज भागे
दूध में पानी के साथ खतरनाक केमिकल मिलाकर आपूर्ति करने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है।पौष्टिक आहार के नाम पर दूध का सेवन करने वाले लोग सावधान हो जाएं। वर्षों से रामगढ़ जिले में चल रहे इस धंधे का भंडाफोड़ तब हुआ जब जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।

संवाद सहयोगी,रामगढ़। पौष्टिक आहार के नाम पर बच्चों को दूध पिलाने व खुद दूध का सेवन करने वाले और चाय की चुस्की लेने वाले पूरी तरह से सावधान हो जाएं। क्योंकि बाजार में केमिकल के साथ पानी मिला कर इंसानी जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
वर्षों से जिले में चल रहे इस धंधे का भंडाफोड़ तब हुआ जब जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपश्री श्रीवास्तव ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। बाइपास फोरलेन के पास स्थित रोबिन होटल प्रांगण में दूध में मिलावट का खेल चल रहा था।
सूचना के तत्काल बाद एफएसओ दीपश्री ने पुलिस को सूचना देते हुए टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। एफएसओ के पहुंचते ही दो टैंकर में से एक को लेकर चालक फरार हो गया। दूसरे टैंकर का चालक और उप चालक फरार हो गया।
इसी दौरान एफएसओ ने वहां दूध को दूसरे पिकअप वैन में रखे ड्रम व पानी की टंकी जिस पर टैंकर से दूध खाली कर केमिकल व पानी मिलाया जा रहा था उसे जब्त कर पुलिस को सौंप दिया।

पूछताछ करने पर एफएसओ को होटल संचालक ने बताया कि वह इस धंधा में करीब एक साल से जुड़ा था। उसका काम था पानी, जगह व मोटर मुहैया कराना। इसके एवज में धंधेबाज द्वारा उसे राशि दी जाती थी। इधर, जब्त टैंकर को लेकर बताया गया कि टैंकर में बीस हजार लीटर दूध भरा था।
उसमें से आधा दूध को पिकअप वैन में रखे वर्तन में मोटर के माध्यम से खाली किया जा रहा था। उसके बाद उसमें पानी एवं केमिकल मिलाकर भरा जा रहा था। दूध का सैंपल भी लिया गया है। बताया गया है केमिकल वाला दूध सेहत के लिए खतरनाक है। इसका पूरा पता सैंपल की जांच रिपोर्ट से मिल जाएगी।
इसे लैब में भेजा जाएगा। जब्त टैंकर में बीस हजार लीटर दूध बताया जा रहा है। जबकि टैंकर में ओनफ्रेड ओडिशा मिल्क फेडरेशन का सील लगा हुआ है। बताया गया कि यह दूध भरा टैंकर ओडिशा से यूपी जा रहा था। बीच में अनलोड कर तथा पानी व केमिकल मिलाकर इसे सप्लाई किया जाता है।
उसके बाद सप्लायर इसे दुकानों, चाय दुकानों, स्टालों व काउंटर आदि में सप्लाई कर देते हैं। इस धंधे में सरगना को इंसानी जान से खिलवाड़ करने में मोटी रकम की कमाई होती है। बताया गया कि इस धंधे में कई नामचीन व स्थानीय लोग भी शामिल है।
जब्त दूध को किया गया डिस्पोज करने की तैयारी
20 हजार लीटर जब्त दूध को देर रात डिस्पोज किया गया। बताया गया कि दूध को रोबिन होटल के समीप ही खेत में डिस्पोज कर दिया गया।
एक माह से सूचना मिल रही थी। पकड़ने को लेकर पर सटीक टाइम नही मिल रहा था। पहुंचते ही उसे सूचना मिल जाती थी। दो टैंकर था एक को लेकर चालक फरार हो गया। दूसरे टैंकर को जब्त किया गया है। उसका चालक भी फरार हो गया है। टैंकर में 20 हजार लीटर दूध है। इसमें कैमिकल व पानी मिलाया जा रहा था। इसका सैंपल भी ले लिया है।
-दीपश्री श्रीवास्तव,फूड सेफ्टी आफिसर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।