Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिद्दी वाशरी को चालू करने को ले सीसीएल प्रबंधन उदासीन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 06:31 PM (IST)

    मनोज तिवारी गिद्दी (रामगढ़) हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा व मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पट

    Hero Image
    गिद्दी वाशरी को चालू करने को ले सीसीएल प्रबंधन उदासीन

    मनोज तिवारी, गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा व मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के गिद्दी वाशरी दौरा करने के बाद कार्यरत 307 कर्मी व रोड सेल से जुडे़ हजारों मजदूरों में वाशरी के चालू होने की आस जगी थी, क्योंकि सांसद व विधायक ने वाशरी के सवाल पर सीसीएल सीएमडी, कोल इंडिया चेयरमैन व कोयला मंत्री तक से चालू कराने को ले जरूरत पड़ने पर बात करने का आश्वासन दिया था। परंतु सांसद व विधायक की पहल के बाद भी सीसीएल मुख्यालय, वाशरी के बंद करने के फैसले पर अडिग हैं। क्योंकि सांसद व विधायक के दौरा करने के इतने दिन बाद भी सीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल होते नहीं दिख रही है। सूत्रों की मानें तो हाल के दिन तो सीसीएल मुख्यालय वाशरी प्रबंधन ने गिद्दी वाशरी प्रबंधन के आदेश पर गिद्दी वाशरी की उपयोगी समानों को केदला, कथारा, रजरप्पा वाशरी व गिद्दी सीएचपी को दिया जाना शुरू हो गया है। सीसीएल प्रबंधन के आदेश के बाद वाशरी के खुलने की जो आस लोगों में थी, वह दम तोड़ने लगी है। इधर, सूत्र बता रहे हैं कि गिद्दी वाशरी में कार्यरत सभी ट्रेड के कर्मियों की लिस्ट सीसीएल के चालू वाशरी को भेजा जा रहा है, ताकि उन वाशरी में जिस ट्रेड के कर्मी की आवश्यता है, उनका स्थानांतरण उस वाशरी में कर दिया जाए। बताते चलें कि सीसीएल सीएमडी ने 12 सितंबर को अरगडा प्रक्षेत्र के दौरा के क्रम में गिद्दी वाशरी अपने उम्र से ज्यादा जी लेने की बात कहकर वाशरी को बंद करने के संकेत दे चुके थे। इसके बाद सीसीएल के फक्शनल कमेटी द्वारा बीते 21 अक्टूबर को गिद्दी वाशरी को सुरक्षा का हवाला देकर बंद करने का आदेश पत्र वाशरी को भेज दिया। इसके बाद क्षेत्र के ट्रेड यूनियन नेता व राजनीतिक दलों के सक्रिय होने के बाद मांडू विधायक 28 अक्टूबर को वाशरी को दौरा कर कर्मियों की बात सुन वाशरी को चालू कराने के लिए सीसीएल सीएमडी, कोल इंडिया चैयरमेन व मंत्री तक जाने की जरूरत पड़ी तो जाकर चालू कराने का आश्वासन दिया था। 10 नवंबर को हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने वाशरी को दौरा कर ट्रैड यूनियन नेता व कर्मियों से घंटों बात कर समस्याओं से अवगत हुआ था। इसके बाद सांसद ने कर्मी व आम जनमानस की 15 दिनों में कमेटी गठित कराकर गिद्दी वाशरी को पुन: निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया था। इस दौरान ट्रैड यूनियन नेताओं की एक प्रतिनिधि मंडल ने सीसीएल सीएमडी से मिलकर वाशरी को बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार करने व वाशरी की बंद क्रशर को कम खर्च में चालू करने से कुछ कर्मियों को इंगेज होने की बात कही थी। इसके बाद सीएमडी ने एक टीम भेज कर क्रशर का निरीक्षण कराया था। इधर सांसद व विधायक के वाशरी चालू कराने के सवाल पर आगे आने के बाद सीसीएल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल तो दूर वाशरी को समान दूसरे जगह भेजवाने का निर्देश दे दिया है। इससे वाशरी कर्मी व रोड सेल के मजदूरों में मायूसी छाने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें