मैया के बिंदिया लिलार, निक लागेला..
पतरातू : रामनवमी पूजा महासमिति की ओर से बुधवार की रात पतरातू बाजार स्थित श्री राम-जानकी मंदिर परिसर में भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम पतरातू मुखिया सह महासमिति के अध्यक्ष श्याम प्रवेश ने जिप सदस्य अर्चना देवी, जयनगर मुखिया राजाराम प्रजापति, कटिया मुखिया किशोर महतो को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद मंच पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। फिर भारती जागरण मंडली के मुख्य गायक ध्रुव सिंह के द्वारा गणपति राखो लाज हमारी से जागरण की शुरुआत की गई। इसके बाद कोलकाता की रुपाली दास, राची की रीमा, पटना के फलबाबू पांडेय कानपुर के सतीश जौहरी द्वारा शिरडी वाले साई बाबा, मेरी मां की चर्चा हो रही है गली-मुहल्ले, श्रृंगार मेरी मैया का सजा दो, मैया के बिंदिया लिलार बड़ी निक लागेला, बजरंगबली हनुमान तेरा जग में डंका बाज रहा. आदि दर्जनों भक्ति गीत गाकर हजारों दर्शकों को झूमने-नाचने पर विवश कर दिया। अंत में मां तारा रानी के कथा वाचन, आरती व प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन किया गया। मौके पर नारायण साहू, सतीश साहू, बबन पाठक, महेंद्र गोप, महानंद सिंह, अवधेश सिंह, सीताराम सिंह, जवाहर स्वर्णकार, गणेश स्वर्णकार, सुरेश गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, अर्जुन वर्णवाल, मनोज पाठक, सुनील गुप्ता, सुशील सिंह, भीम ठाकुर, कुशला ठाकुर आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।