रेलवे ट्रैक पर गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक
रामगढ़ : जमशेदपुर से बनारस जा रहा एक सरिया लदा ट्रेलर(बीआर24बी-4520) शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि अ
रामगढ़ : जमशेदपुर से बनारस जा रहा एक सरिया लदा ट्रेलर(बीआर24बी-4520) शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि अनियंत्रित होकर बिजुलिया रेल ओवरब्रिज के पास पलट गया। अनियंत्रित होकर पलटे ट्रेलर पुल के एक छोर के रे¨लग व गार्ड वाल को ध्वस्त करते हुए रेलवे ट्रैक के लुप लाइन पर झूल गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दुर्घटना में ट्रक चालक जमुई निवासी सतीश कुमार राम व खलासी जीतेंद्र कुमार बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद करीब तीन घंटे तक सड़क दोनों ओर पूरी तरह से जाम हो गया। कुछ देर के लिए रामगढ़- मुरी रेल खंड पर रेल का परिचालन भी प्रभावित हो गया। सूचना पाकर रामगढ़ कैंट रेल प्रबंधक, जीआरपी व रामगढ़ थाना पुलिस वहां पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने सुबह चार बजे तक क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को पुल से हटाकर सड़क पर आवागमन शुरू कराया। इस दौरान एक मालगाड़ी व बरकाकाना-टाटा पैसेंजर ट्रेन-58024 को करीब आधे घंटे तक बरकाकाना स्टेशन पर ही रोक दिया गया।
दुर्घटना के कारण ओवरब्रिज के पास दोपहर तक जाम की स्थिति कायम रही। ट्रेलर चालक सतीश राम ने बताया कि रांची की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक रात्रि सेवा के बस के दाहिने छोर में आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पुल के रे¨लग में ट्रेलर टकरा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।