क्रिसमस पर खेलकूद व मुर्गा पाड़ा की खुमारी
चक्रधरपुर : बड़ा दिन (क्रिसमस) के अवसर पर अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद व मुर्गा पाड़ा की खुमारी रही। गिरिजाघरों में आराधना के पश्चात सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव व चक्रधरपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर लोगों का हुजुम उमड़ा। चक्रधरपुर प्रखंड के बुढ़ीगोड़ा समेत कई गांवों में खेलकूद प्रतियोगिता व मुर्गा पाड़ा का आयोजन हुआ। सोनुवा के रामचन्द्रपुर में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता व मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया। सोनुवा के टेपासाई, पाताहातु आदि गांवों में भी प्रतियोगिताओं व मुर्गा पाड़ा की धूम रही।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।