Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलामू सीट पर इतने लाख वोटर्स डालेंगे वोट, चुनाव की सभी तैयारियां पूरी; 2427 मतदान केंद्र किए गए तैयार

    Updated: Sun, 12 May 2024 06:11 PM (IST)

    पलामू संसदीय सीट पर कल यानी 13 मई को मतदान होगा और इस संसदीय क्षेत्र के 22 लाख 43 हजार 34 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालेंगे। वोट डालने के लिए इस क्षेत्र में कुल 2427 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। इसमें से 30 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं और 2397 केंद्र नॉन क्रिटिकल है। पलामू संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा साटें आती हैं।

    Hero Image
    पलामू सीट पर इतने लाख वोटर्स डालेंगे वोट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। Palamu Lok Sabha Seat: पलामू सुरक्षित (अनुसूचित जाति) संसदीय सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा। इस दिन पलामू संसदीय क्षेत्र के 22 लाख 43 हजार 34 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    इसमें 11,62,899 पुरुष मतदाता व 10,80,134 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। मतदान के लिए पलामू संसदीय क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्र बनाए गए है। जो कुल 1887 भवनों में बनाए गए हैं। कुल 2427 मतदान केंद्रों में 30 मतदान केंद्र क्रिटिकल व 2,397 नॉन क्रिटिकल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू में आती हैं इतनी विधानसभा सीटें

    इसके पहले के चुनाव में मतदान केंद्रों की तीन श्रेणियां निर्धारित थी। जिसमें समान्य, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल थे। लेकिन इस बार के चुनाव में मतदान केंद्रों का निर्धारण क्रिटिकल व नॉन क्रिटिकल श्रेणी में किया गया है।

    बता दें कि पलामू संसदीय क्षेत्र में पलामू जिले के छतरपुर, डालटनगंज, विश्रामपुर, हुसैनाबाद व गढ़वा जिला का गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा आता है।

    पलामू संसदीय सीट पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

    पलामू संसदीय सीट पर विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनके भविष्य का फैसला पलामू संसदीय क्षेत्र के 22,43,034 मतदाता करेंगे।

    इन प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीडी राम, राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी ममता भुइंया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी रामवचन राम, स्वतंत्र प्रत्याशी गणेश रवि, राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी, एसयूसीआई(सी) के प्रत्याशी महेंद्र बैठा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम व लोकहित अधिकार पार्टी के सनॉन राम शामिल हैं।

    पहली बार 85,096 युवा मतदाता करेंगे मतदान

    पलामू सुरक्षित (अनुसूचित जाति) संसदीय सीट के लिए पहली बार 18-19 आयुवर्ग के 85,096 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 37,770 व महिला मतदाताओं की संख्या 47,326 है। जबकि 85 प्लस आयुवर्ग के 13,130 मतदाता व 46,541 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    पहली बार बने 57 पर्दानशीन मतदान केंद्र

    निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पलामू संसदीय सीट में पहली बार 57 पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक 12 पर्दानशीन मतदान केंद्र छतरपुर विधानसभा में बनाए गए हैं। जबकि सबसे कम तीन पर्दानशीन मतदान केंद्र विश्रामपुर विधानसभा में बनाए गए हैं।

    इसके साथ ही हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा में 11-11 व डालटनगंज विधानसभा में 9 पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पर्दानशीन मतदान केंद्र मुख्यत: अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बनाए गए हैं, जहां महिलाएं बुर्का में मतदान करती हैं।

    इन मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी के रुप में महिला अधिकारी व महिला पुलिस बल रहेंगे। जो पर्दानशीन मतदाताओं की पहचान करेंगी। उसके उपरांत उनको वोट डालने दिया जाएगा।

    पलामू संसदीय सीट पर बने 72 महिला मतदान केंद्र

    पलामू संसदीय सीट पर कुल 72 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें डालटनगंज विधानसभा में 51, विश्रामपुर एवं छत्तरपुर में दो-दो, हुसैनाबाद में 06,गढ़वा में 08 व भवनाथपुर में 03 महिला मतदान केंद्र शामिल है। इसके साथ ही दो यूथ मैनेजमेंट मतदान केंद्र बनाया गया है।जबकि 9 पीडब्लूडी मतदान केंद्र व छह यूनिक मतदान केंद्र बनाया गया है।

    लोकसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल की 75 कंपनियां तैनात

    पलामू संसदीय सीट पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों की 75 कंपनियां तैनात कर दी गई है। इसमें पलामू जिला में 35 व गढ़वा जिला में 40 कंपनी सुरक्षा बल शामिल है। इसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, गुजरात पुलिस, राजस्थान पुलिस, गोवा पुलिस, हरियाणा पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किए गए हैं।

    लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस ने भी नक्सली इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान शुरू कर दिया है। बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

    सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 मतदान केंद्रों को किया गया रिलोकेट

    पलामू संसदीय सीट के दस मतदान केंद्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिलोकेट कर दिया गया है। रिलोकेट होने वाला दस मतदान केंद्रों में छह पलामू जिला में है जबकि चार मतदान केंद्र गढ़वा जिले में हैं।

    इसमें पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर के डुन्दूर मतदान केंद्र को तारडीह, रतनाग को लालगड़ा, माड़ादाग को खडार, हुसैनाबाद के माहुर मतदान केंद्र कोयल परियोजना हाई स्कूल मोहम्मदगंज, प्रतापपुर को महुडंड, लोहबंधा को महुडंड, गढ़वा के बूढापहाड़ के इलाके के हरता मतदान केंद्र को बिजका, तुरेर, कुटकु, खटाई टोला सनेया मतदान केंद्र को मतगड़ी में रिलोकेट किया गया है।

    ये भी पढे़ं-

    झारखंड की इस सीट पर थमा चुनावी शोर, अब प्रत्याशी कर रहे डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार; जीत के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

    Jharkhand Election News: अब इन सीटों के लिए प्रचार करेगी BJP, आदिवासी मतदाताओं को साधने में लगाएगी जोर