Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu Crime: पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन, फोन करके बुलाया और प्रेमी संग मिलकर कर दिया काम तमाम

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:47 PM (IST)

    नई-नई शादी हुई थी। पत्नी ने प्रेम से फोन कर बुलाया। पति उत्साह से सज-धजकर ससुराल पहुंचा। वहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को जंगल में फेंक दिया। लेकिन पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए हत्यारों तक पहुंच गई। पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    प्रेमी संग मिलकर पति की की हत्याकर दी।

    संवाद सूत्र, नावा बाजार (पलामू) । नावा बाजार थाना की पुलिस ने अपने पति सरफराज खान की हत्या के आरोप में पत्नी मुस्कान खातून उम्र 16 वर्ष पिता शेख जसमुद्दीन उर्फ घुटर खान प्रखंड नावा बाजार निवासी के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज खांन पिता स्व इम्तेयाज खांन ग्राम डिही पोस्ट यदुप जिला लातेहार निवासी की हत्या के आरोप में उसे केंद्रीय कारा मेदिनीनगर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    मुस्कान खातून पिता शेख जसमुद्दीन खान की शादी 22 जून 2025 को मुस्लिम रिती रिवाज के अनुसार डिही यदुप निवासी इम्तेयाज खान के पुत्र सरफराज उम्र 25 वर्ष के साथ हुई थी। 

    सरफराज शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंचा था। मुस्कान ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर 31 जुलाई को कंडा घाटी के पिपरहवा माधी के जंगल में पत्थर से कुचलकर तथा गोली मार उसकी हत्या कर दी थी।

    ससुराल वालों ने युवक की गुमशुदगी का आवेदन थाना को दिया था। नावा बाजार पुलिस सब इंस्पेक्टर विपीन कुमार एवं सुबोध कुमार ने अनुसंधान के क्रम में घटना की कड़ी जोड़नी शुरू की। 

    पुलिस को जंगल में शव होने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया। उसकी पहचान सरफराज खान के रूप में की गई।

    सरफराज के भाई ने नावा बाजार थाना में मुस्कान खातून के हत्या में संलिप्त होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी । नावा बाजार पुलिस ने मुस्कान खातून को गिरफ्तार कर गहण पुछताछ की।

    इस क्रम में  उसने अपने पति की हत्या मे संलिप्त होने का जुर्म कबुल किया। बताया - मेरा प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक समीर शाह के साथ चल रहा था। वह हमेशा मुझसे शादी करने कह रहा था ।

    लेकिन मेरी शादी परिजनों द्वारा सरफराज से करा दी गई। सरफराज ससुराल आने से इनकार कर रहा था। लेकिन मैंने सरफराज के मोबाइल पर 500 रुपये ससुराल आने के लिए पे फोन के माध्यम से भेजा।

    वह मेरी जाल में आ गया। उसके पहुंचते ही मैंने अपने प्रेमी को सूचना दी। तीन-चार अन्य लोगों के साथ उसने सरफराज की हत्या कर दी। शव को जंगल में फेंक दिया।