थानेदार ने एक साल पहले की थी खुदकुशी, अब इंसाफ के लिए भटक रही है आत्मा, पत्नी की ऐसी हो गई है हालत
पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने एक साल पहले खुदकुशी की थी लेकिन एक साल बाद भी उनके परिवार को अपने हक का न्याय नहीं मिल सका है। उनकी पत्नी अपने हिस् ...और पढ़ें

बबलू गुप्ता, नावा बाजार (पलामू)। पलामू जिला के नावा बाजार थाना में पूर्व थानेदार लालजी यादव की आत्मा भटक रही है। घटना के एक वर्ष होने के बावजूद मृतक के स्वजनों उनका हक-अधिकार तक मयस्सर नहीं हो सका है। झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली उनकी पत्नी पूजा कुमारी पेंशन शुरू कराने और लिपिक के लिए पुलिस विभाग में नौकरी के लिए परेशान है। दर-दर भटकने के बावजूद स्वजनों को अब तक इंसाफ नहीं मिल सका है।
थाने में फांसी लगाकर हुई थी लालजी की मौत
मृतक थानेदार लालजी यादव की पत्नी पूजा कुमारी के अनुसार, उन्होंने लिपिक के लिए पुलिस विभाग में आवेदन दिया है, लेकिन सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसके अलावा उनके पति की मौत के एक वर्ष गुजरने के बाद भी पेंशन शुरू नहीं हो सका है। बता दें कि 11 जनवरी 2022 को थाना भवन के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए लालजी पाए गए थे। इसे लेकर दो तरह बातें सामने आई थीं। एक मारकर फंदे पर लटका किया गया था, तो दूसरी उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। मामले की सीआइडी जांच हुई। सीआइडी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी थी।
इंसाफ के लिए एसपी से मिलेंगी लालजी की पत्नी
दरअसल, लालजी यादव नावा बाजार थाना में छह जनवरी 2022 को सस्पेंड हो गए थे। लालजी यादव के भाई संजय यादव ने बताया कि अभी तक उनकी भाभी पूजा कुमारी को नौकरी नहीं मिली है। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। पुलिस विभाग में होते हुए भी पुलिस ने मेरे भाई के साथ इंसाफ नहीं किया। इधर पलामू पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनीश मोहित कुजूर ने बताया कि लालजी की पत्नी को अनकंपा पर नौकरी दिलाने के लिए हम सब प्रयासरत हैं। उनकी पत्नी को एसपी से मिलने के लिए कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।