Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naxal Encounter: दो जवानों के बलिदान का बदला! झारखंड के जंगल में मारा गया इनामी नक्सली

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:37 AM (IST)

    पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 5 लाख का इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह कार्रवाई 3 सितंबर को शहीद हुए जवानों की शहादत के बाद की गई है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है जिसमें 200 से अधिक जवान शामिल हैं।

    Hero Image
    झारखंड के जंगल में मारा गया इनामी नक्सली

     संवाद सूत्र, तरहसी (पलामू)। मनातू जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच लाख रुपये का इनामी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद जवानों की शहादत के बाद बड़ी कार्रवाई

    याद रहे कि इसी संगठन के साथ 3 सितंबर की रात हुई मुठभेड़ में पलामू पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे। उसी घटना के बाद से नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य 10 लाख का इनामी टीएसपीसी सुप्रीमो शशिकांत गंझू है।

    200 से अधिक जवानों की तैनाती

    सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम मनातू के घने जंगलों में पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। अहले सुबह से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अभियान में कोबरा, जगुआर और सीआरपीएफ समेत 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

    एक इंसास राइफल समेत कई सामग्री बरामद

    मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि इस अभियान से टीएसपीसी संगठन को बड़ा झटका लगा है। एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है और किसी भी कीमत पर नक्सली गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।