बच्चों को मेरे पास आने दो,उन्हें मना न करो...
मेदिनीनगर : बच्चे को मेरे पास आने दो उन्हें मनाना करो क्योंकि परमेश्वर का राज्य ऐसो ही है ए पवित्र ग्रंथ बाइबिल में अंकित इस पंक्ति से हमें परमेश्वर स ...और पढ़ें

मेदिनीनगर : बच्चे को मेरे पास आने दो, उन्हें मना न करो, क्योंकि परमेश्वर का राज्य ऐसा ही है। पवित्र ग्रंथ बाइबिल में अंकित इस पंक्ति से हमें परमेश्वर से जुड़े रहने का रास्ता मिलता है। उक्त बातें फादर संतोष एक्का ने कही। वे रविवार को स्थानीय यूनियन चर्च में आयोजित संडे स्कूल फेस्टिवल 2018 को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक, एकल व युगल गीत,नृत्य आदि पेश किया। चित्रकला व बाइबिल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजा घर, मेनो नाइट चर्च तुम्बागाड़ा, साधना सदन चर्च , सीएनआई चर्च रेड़मा, सीजीएम चर्च सेमरटाड़ शाहपुर के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने कई मधुर स्वर में गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। इनमें एक गीत का बोल थे तुझे मैं कभी नहीं छोडूंगा प्रभु तू धन्य है तू धन्य है पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदु कला, सिस्टर जॉर्जियस, मास्टर प्रभू रंजन मशीन अमृता हुजूर, ललन किशोर, अनुराग टोप्पो, डोली पीर की अभिषेक मसीह, अनुपम अनुरागरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। मौके पर यूनियन चर्च परिसर में मेला का आयोजन किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।