Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: होली पर युवक को हथियार लहराना पडा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार... भेजा जेल

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 02:48 PM (IST)

    पुलिश ने तरहसी थाना क्षेत्र के गुरतुरी में हथियार लहराने वाले युवक को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना बीते रविवार होलिका दहन के दिन की है जब गांव में अपना प्रभाव दिखाने के लिए युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहा था और इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और कार्रवाई की।

    Hero Image
    होली पर हथियार लहराने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, तरहसी (पलामू)। तरहसी थाना क्षेत्र के गुरतुरी में हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिश ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    घटना बीते रविवार की है, जब होलिका दहन के मौके पर गांव में अपना प्रभाव दिखाने के लिए युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहा था।

    थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे

    इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव में जाकर कार्रवाई की। जिसमें युवक को उसके घर से पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर देसी कट्टा बरामद किया गया। युवक की पहचान 19 वर्षीय अंकित कुमार सिंह पिता अजय कुमार सिंह के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना प्रभाव जमाने के लिए कट्टा लेकर घूमता था युवक 

    थाना प्रभारी नीरज कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि गुरतुरी का अंकित कुमार सिंह अपनी कमर में दिखाकर देसी कट्टा खोस कर घूमता है।

    साथ ही यह भी कहता है कि अब उसका क्षेत्र में राज चलेगा। लोगों को उसकी बात सुननी होगी। वह होलिका दहन के दिन गांव में प्रभाव जमाने के लिए पिस्टल लहरा रहा था।

    गुप्त सूचना के बाद की गई कार्रवाई

    गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई की गई और युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया उसकी निशानदेही पर उसके खपड़ैल घर की छत से लगी दीवाल पर रखा हुआ देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवक को मंगलवार को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।

    ये भी पढे़ं-