Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुर्गियों को संभालकर नहीं रखा तो...', पड़ोसी ने उठाया खौफनाक कदम, पंचायत ने लगाया 2000 रुपये का जुर्माना

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 01:55 PM (IST)

    झारखंड के पलामू में एक पड़ोसी ने मुर्गियों को लेकर खौफनाक कदम उठाया। पड़ोसी द्वारा मुर्गियों को ठीक से नहीं रखने पर विवाद हुआ, जिसके बाद पंचायत ने माम ...और पढ़ें

    Hero Image

    दर्जनों मुर्गियों को जहर देकर मारा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। सदर प्रखंड के खनवा गांव में एक व्यक्ति की दर्जनों मुर्गियों को जहर देकर मार दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष स्वर्गीय बिरजू उरांव के स्वजन हैं।

    घटना की जानकारी मिलते ही गांव के मुखिया पति नरेंद्र मेहता मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि गांव के ही गुलाब शर्मा द्वारा लगातार मुर्गियों को लेकर धमकी दी जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि गुलाब शर्मा ने कहा था कि यदि मुर्गियों को संभालकर नहीं रखा गया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद मुर्गियों की मौत हो गई। मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आरोपी गुलाब शर्मा पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये जुर्माना के रूप में देगा।

    WhatsApp Image 2025-12-16 at 12.42.55 PM

    जुर्माना भरने के बाद मामले का निपटारा कर दिया गया। इस संबंध में मुखिया पति नरेंद्र मेहता ने बताया कि पंचायत के माध्यम से गांव के छोटे-मोटे विवादों का समाधान किया जाता है, ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी विवाद की स्थिति में आपसी बातचीत से समाधान निकालें।