Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: ट्रक चालकों से अवैध वसूली मामले में ASI पर गिरी गाज, SP ने किया निलंबित

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:29 AM (IST)

    पलामू में नावा बाजार थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेश बैठा को ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने निलंबित कर दिया। एक संदिग्ध वीडियो मिलने के बाद जांच में आरोप सही पाए गए। एसपी ने इसे अनुशासनहीन आचरण मानते हुए तत्काल कार्रवाई की।

    Hero Image
    ट्रक चालकों से अवैध वसूली मामले में ASI पर गिरी गाज। फाइल फोटो

    संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। ट्रक चालक से अवैध धनराशि वसूलते वीडियो में पकड़े गए नावा बाजार थाना के सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) राजेश बैठा पर पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बड़ी कार्रवाई की है।

    एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। 16 सितंबर को एसपी को एक संदिग्ध वीडियो व्हाट्सएप के जरिए मिला था।

    उन्होंने इसकी जांच विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी को सौंपी। जांच में यह पुष्टि हुई कि गश्ती पदाधिकारी की मौजूदगी में ही सअनि राजेश बैठा ट्रक चालक से अवैध वसूली कर रहे थे।

    इसे संदिग्ध, मनमाना और अनुशासनहीन आचरण मानते हुए कार्रवाई की गई। एसपी ने पुलिस केंद्र पलामू के परिचारी प्रवर को निर्देश दिया है कि नावा बाजार थाना में प्रतिनियुक्त सभी सशस्त्र बलों को हटाकर नए प्रतिस्थानी बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि पुलिस की छवि पर किसी तरह का सवाल न उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी रीष्मा रमेशन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (नंबर : 7070452955) पर साझा करें।

    उन्होंने आश्वस्त किया कि शिकायत की जांच वरीय अधिकारी द्वारा होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।