Palamu crime: शादी समारोह में परिचय हुआ, फिर प्यार बढ़ा, कुएं में मिली युवक युवती की लाश
जिस रिश्ते की शुरुआत प्यार से हुई थी उसका अंत नृशंस हत्या से होगा - यह किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। भंडरा गांव निवासी सुबास कुमार उर्फ कारू सिंह का परिचय पुरणी टरीया गांव की युवती विभा कुमारी से शादी समारोह के दौरान हुआ था। फिर दोनों करीब आते गए...।

संवाद सूत्र, तरहसी (पलामू)। प्रखंड क्षेत्र की टरीया पंचायत अंतर्गत पुरणी टरीया गांव में प्रेम-प्रसंग में युगल जोड़े की हत्या से पूरा इलाका दहल गया है। जिस रिश्ते की शुरुआत प्यार से हुई थी, उसका अंत नृशंस हत्या जैसी खौफनाक साजिश में होगा - यह किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
भंडरा गांव निवासी सुबास कुमार उर्फ कारू सिंह का परिचय पुरणी टरीया गांव की युवती विभा कुमारी से शादी समारोह के दौरान हुई थी।
इसी मुलाकात से शुरू हुआ परिचय धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गया। दोनों परिवारों को इस रिश्ते की भनक लगी, तो लगभग दो महीने पूर्व गांव में एक पंचायत हुई।
इसमें दोनों से स्पष्ट रूप से पूछा गया कि क्या वे शादी करना चाहते हैं - इस पर युवक और युवती ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद माना गया कि संबंध खत्म हो चुका है।
मगर हकीकत इससे कहीं अधिक भयावह थी। बीते सोमवार को दोनों के शव युवती के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर एक कुएं से बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक शवों की स्थिति और घटनास्थल को देखकर प्रथम दृष्टया आत्महत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
स्वजनों की मांग -सभी आरोपितों को मिले फांसी
दोहरे हत्याकांड में मारे गए भंडरा गांव के कारू सिंह के घर में मातम पसरा है। वह पूरे परिवार की आर्थिक रीढ़ था। उसकी मौत ने न केवल परिजनों को तोड़ दिया है, बल्कि गांव में आक्रोश और दुख का माहौल है। मृतक की मां गीता देवी गहरे सदमे में हैं।
मृतक कारु सिंह के भाई उपेंद्र सिंह और बहनोई सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यदि दोनों ने प्रेम किया था तो सजा शादी हो सकती थी, हत्या नहीं। यह क्रूरता की इंतिहा है।
लेकिन ऐसा नहीं कर पूर्व नियोजित साजिश के तहत उपेंद्र महतो, जनेश्वर महतो, विमलेश महतो, राकेश महतो और कलावती देवी ने कारु सिंह की नृशंस तरीके से हत्या कर दी है। तरहसी थाना की पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।