पलामू में वृद्ध समेत दो महिलाओं की ग्रामीणों ने पीटा, डायन-बिसाही और जादू-टोना का लगाया आरोप
पलामू के हुसैनाबाद में अंधविश्वास के चलते एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दंगवार गांव में ग्रामीणों ने 73 वर्षीय भगवान माली और दो महिलाओं पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर बेरहमी से मारपीट की। भगवान माली गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बीएचयू रेफर किया गया है। पुलिस ने दो महिलाओं को सुरक्षित निकालकर पूछताछ के लिए थाना भेज दिया है।

संवाद सूत्र, जपला, (पलामू)। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार गांव में गुरुवार को अंधविश्वास के नाम पर बड़ी घटना सामने आई।
ग्रामीणों ने एक 73 वर्षीय वृद्ध भगवान माली व दो महिलाओं की डायन-बिसाही व जादू-टोना के आरोप में बेरहमी से पिटाई कर दी।
मारपीट में भगवान माली गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें डेहरी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया।
फिलहाल वहां उनका इलाज जारी है। वहीं, दोनों महिलाओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद सोन नदी घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
शवदाह के बाद जब लोग लौट गए, तो भगवान माली और दोनों महिलाएं चितास्थल के पास कुछ तंत्र-मंत्र जैसा कर रहे थे। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों तक पहुंची।
लाठी-डंडो से मारपीट
आरोप है कि कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर दंगवार ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को सुरक्षित निकाल कर पूछताछ के लिए हुसैनाबाद थाना भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित या उनके परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी को शक था तो उन्हें पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, न कि खुद मारपीट करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।