VIDEO: MMCH में नशे में धुत्त जूनियर वकीलों का हंगामा, महिला नेता ने की छुड़ाने की कोशिश
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नशे में धुत दो जूनियर वकीलों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस और होमगार्ड के रोकने पर उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। एक छात्र संगठन की महिला नेता उन्हें बचाने आई और पुलिस से उलझ गई। नशे में वकीलों ने एम्बुलेंस को भी रोका जिससे मरीज को अस्पताल ले जाने में देरी हुई।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में मंगलवार देर रात नशे में धुत दो जूनियर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस और होमगार्ड द्वारा रोके जाने पर उन्होंने अभद्र व्यवहार किया, जबकि एक छात्र संगठन की महिला नेता उन्हें बचाने आई और पुलिस से उलझ गई।
ऐसे हुआ घटनाक्रम
घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है, जब दो जूनियर वकील सुधांशु कुमार विरंची और अभिषेक रंजन अस्पताल परिसर में शराब पीते देखे गए। अस्पताल चौकी की पुलिस और होमगार्ड ने जब उन्हें चेतावनी दी कि अस्पताल परिसर में शराब पीना सख्त मना है, तो दोनों ने विरोध किया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में मंगलवार देर रात नशे में धुत दो जूनियर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस और होमगार्ड द्वारा रोके जाने पर उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। pic.twitter.com/t90xYOUxnS
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) August 13, 2025
इसी बीच, छात्र नेता दिव्या भगत मौके पर पहुँच गईं और अपने वकील दोस्तों को छुड़ाने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लगीं।
मरीज की जान जोखिम में डालने का आरोप
इस बीच, नशे में धुत वकीलों ने एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को भी रोक दिया, जिससे मरीज को अस्पताल ले जाने में कुछ देर हो गई। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने तत्काल टीओपी-1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान को मौके पर भेजा। पासवान ने दोनों वकीलों और महिला नेत्री को हिरासत में लेकर नगर थाने ले आए। पूछताछ के बाद तीनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।