Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधिक सहायता के प्रति लोगों को करें जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 08:04 PM (IST)

    चैनपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित फोटो 28 डीजीजे 32 संसू चैनपुर (पलामू ) विधिक से

    Hero Image
    विधिक सहायता के प्रति लोगों को करें जागरूक

    चैनपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

    फोटो: 28 डीजीजे 32

    संसू चैनपुर (पलामू ): विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जरूरतमंदों को सुलभ सस्ता व त्वरित न्याय दिलाया जाता है। लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही उन्हें उचित हक व अधिकार दिलाया जाता है। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविद कच्छप ने कही। वे आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैधानिक जानकारियां नहीं मिल पाती हैं। गरीबी के कारण उन्हें न्याय पाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें निशुल्क न्याय दिलाता है।उन्होंने विधिक सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। बीडीओ गिरिवर मिज ने कहा कि आपसी विवाद का मिल बैठकर निपटारा करें। आवश्यकता पड़ने पर विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विवाद सुलझाएं। अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि प्राधिकरण के तहत गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। अधिवक्ता सह मीडियेटर दिनेश चंद्र पांडेय ने कहा कि न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के पहले प्राधिकरण के माध्यम से मध्यस्थता मंच का सहारा लें। इससे कोर्ट के समय की बचत होगी व पक्षकारों को भी आर्थिक व शारीरिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनु प्रसाद तिवारी ने सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं में जनभागीदारी की जानकारी देते हुए आम लोगों को विधिक सहायता संबंधी जागरूकता में सहभागिता निभाने की बात कही। कार्यक्रम में मनरेगा के तहत 100 दिन काम करने वाले अवसाने गांव के मजदूर रामसेवक चौधरी को मनरेगा किट देकर सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन एम ओ रजनीकांत पांडेय ने किया। शिविर में पंसस अरविद तिवारी,बीपीओ स्वीटी सिन्हा, बीपीएम अमित कुमार, समय कई पंचायत प्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें