Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: पलामू में ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 30 मोबाइल; पॉच लैपटॉप- 9 कंप्यूटर सेट किए जब्त

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 11:59 PM (IST)

    पलामू पुलिस ने आनलाइन जुआ खिलाने के गिरोह का उद्भेन किया है। यह मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चियांकी स्थित राधिका निवास के पहले तल पर आनलाइन बेटिंग एप्प के माध्यम से लोगों को जुआ खिलाते थे। पुलिस ने गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सिम समेत 30 मोबाइल पांच लैपटाप नौ कंप्यूटर सेट नौ यूपीएस नौ राउटर पांच सीमकार्ड बरामद किया है।

    Hero Image
    पत्रकारों को जानकारी देती पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन व पीछे खड़े पकड़े गए आरोपित व जब्त उपकरण

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू पुलिस ने आनलाइन जुआ खिलाने के गिरोह का उद्भेन किया है। यह मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चियांकी स्थित राधिका निवास के पहले तल पर आनलाइन बेटिंग एप्प के माध्यम से लोगों को जुआ खिलाते थे। पुलिस ने गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें चतरा जिला के सिमरिया निवासी मुकेश कुमार, रांची के अरगोड़ा निवासी आनंद कुमार, अमित कुमार, रामगढ़ जिला के मांडू निवासी राजेश कुमार, रांची रवि स्टील का रोहित कुमार सोनी, बिहार के सिवान जिला के मैरवा निवासी ऋषिराज सिंह, उतरप्रदेश के देवरिया जिला के लार निवासी अविनाश कुमार, हजारीबाग के केरेडारी निवासी सुशील कुमार सोनी, मनीष कुमार, नीरज कुमार, हजारीबाग के चरही निवासी विकास कुमार महतो, पिंटू कुमार व पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना के जमुने गांव निवासी पारसनाथ प्रजापति शामिल हैं।

    पुलिस ने उनके पास से सिम समेत 30 मोबाइल, पांच लैपटाप, नौ कंप्यूटर सेट, नौ यूपीएस, नौ राउटर, पांच सीमकार्ड बरामद किया है। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 24/2024, दिनांक 30.03.2024 भादवि की धारा 420, 34,आइटी एक्ट 66 डी व 11 बंगाल गेमिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता की।

    उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उक्त गिरोह का सरगना रांची का रहने वाला है। वह 15-15 हजार की पगार पर झारखंड, बिहार, यूपी के युवकों से आनलाइन जुआ खेलवाता था। इसमें इच्छुक लोगों से राशि लेकर लागइन आइडी, पासवर्ड के साथ व्हाट्सअप पर लिंक भेजा जाता था।

    इस लिंक पर क्लिक कर लोग आनलाइन जुआ खेलते थे। उन्होंने कहा कि गिरोह के सभी सदस्य रुपयों का लेनदेन आनलाइन करते थे। आनलाइन जुआ में कौन-कौन जुआ खेला जाता था या आनलाइन लेनदेन का विवरण इलेक्ट्रानिक उपकरणों के फोरेंसिक जांच से पता चल सकेगा।

    कहा कि गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। मौके पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सर्किल इंसपेक्टर सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी उतम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक श्याम जय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी मौजूद थे।