Jharkhand Police: थानों की सीमा पर अब नहीं होगा विवाद, पलामू जिला पुलिस अपना रही ये आइडिया
पलामू जिले में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम जनता की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। पलामू पुलिस अधीक्षक Risma Ramesh के निर्देश पर तरहसी थाना क्षेत्र की सीमाओं को स्पष्ट करने के लिए ‘सीमा प्रारंभ’ और ‘सीमा अंत’ के बोर्ड लगाए गए हैं।

संवादसूत्र, तरहसी पलामू । Jharkhand Police पलामू जिले में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम जनता की सुविधा के लिए एक नई पहल की है।
Palamu SP के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम द्वारा सीमाओं को स्पष्ट करने के लिए ‘सीमा प्रारंभ’ और ‘सीमा अंत’ के बोर्ड लगाए गए हैं।
थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में अक्सर यह समस्या आती थी कि घटना घटने के बाद लोग नजदीकी थाना में सूचना दे देते थे। जबकि वह इलाका दूसरे थाना क्षेत्र में आता है। इससे संबंधित थाना तक सूचना पहुंचने में देर होती थी और त्वरित कार्रवाई बाधित होती थी।
इस समस्या के समाधान के लिए अब थाना क्षेत्र की सीमाओं पर बोर्ड लगवाए गए हैं। इन बोर्डों में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कहां से थाना क्षेत्र की सीमा प्रारंभ होती है और कहां समाप्त होती है।
साथ ही बोर्ड पर पलामू पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर भी अंकित है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकें।
थाना प्रभारी ने कहा कि कई बार सीमावर्ती इलाकों के लोग भ्रमित हो जाते थे कि उनका गांव किस थाना में आता है। इसी वजह से छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना गलत थाना में चली जाती थी। अब इन बोर्डों के माध्यम से आम नागरिक आसानी से जान सकेंगे कि उनकी शिकायत कहां करनी है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। इससे सीमाओं को लेकर होने वाले विवाद और देरी की समस्या खत्म होगी। इससे पुलिस तंत्र और बेहतर होगा।
साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें थाना के चयन में कोई भ्रम नहीं रहेगा और सही समय पर सही स्थान पर सूचना दे सकेंगे।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस भविष्य में भी इसी तरह की जनहित की योजनाओं को लागू करती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।