Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:50 PM (IST)

    विगत एक दशक से बिहार व झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर कुणाल किशोर सिंह की बुधवार की सुबह शहर थाना के अघोर आश्रम के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या

    जागरण टीम, मेदिनीनगर, पलामू : एक दशक तक झारखंड-बिहार में आतंक मचाने वाले कुख्यात गैंगस्टर कुणाल किशोर सिंह की बुधवार की सुबह सवा सात बजे शहर के अघौर आश्रम के निकट गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के पूर्व अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में कुणाल की कार को धक्का मारा। जिससे कार करीब 20 मीटर दूर फेंका गई, जब तक कुणाल कुछ समझ पाते अपराधियों ने स्वचालित हथियार से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कुणाल के सिर व सीने में दो-दो गोली लगी, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी सफारी वाहन छोड़ फरार हो गए। स्थानीय लोग इलाज के लिए कुणाल को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह-सुबह गोली चालन की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिडा व सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में एक अन्य गैंगस्टर डब्लू सिंह गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आई है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फिजियोथैरेपी कराने निकला था कुणाल कुणाल किशोर सुबह सवा सात बजे अकेले अपनी नेक्सजेन कार से अमानत पुल के निकट बालू घाट पर फिजियोथैरेपी कराने जा रहा था। बताया जाता है कि एक पखवारे से उसे कमर में परेशानी थी। उसकी कार सूदना ग्रिड के पास पहुंची ही थी कि सामने से एक सफारी कार (जेएच 03 वाई 7643) ने सीधे जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कुणाल के खिलाफ बॉबी हत्या कांड समेत झारखंड-बिहार में हत्या, अपहरण आदि के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। उसे एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी थी। वह फिलवक्त हाई कोर्ट से जमानत पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें