Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू में नक्सलियों ने पत्थर से कूच पिता-पुत्र को मारी गोली

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 09:36 AM (IST)

    नक्सलियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना झारखंड के पलामू की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पलामू में नक्सलियों ने पत्थर से कूच पिता-पुत्र को मारी गोली

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। माओवादियों ने सोमवार की रात पूरे गांव की घेराबंदी कर घर से निकाल कर 50 वर्षीय शिवनाथ यादव व उनके 22 वर्षीय पुत्र विकास यादव उर्फ गुड्डू को पत्थर से कूच डाला फिर गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों पिता-पुत्र हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया गांव के निवासी थे। इस दौरान माओवादियों ने शिवनाथ के भतीजे अर्जुन यादव की भी पिटाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की रात अचानक दो दर्जन से अधिक नक्सलियों ने कुलहिया गांव पर धावा बोल दिया और सबसे पहले गांव के चार लोगों को घर से बाहर निकाल नक्सली संगठन टीपीसी समर्थक बता उनकी लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान एक अन्य ग्रामीण धीरेंद्र यादव को भी नक्सलियों ने बेरहमी से पीट दिया। उसे गंभीरावस्था में इलाज के लिए सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद भेज दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद इंकलाब ¨जदाबाद, माओवादी ¨जदाबाद का नारा लगाते हुए सभी जंगल की ओर निकल गए।

    यह भी पढ़ेंः आंखों में सपने और होठों पर दर्द की दास्तां

    घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से दो एसएलआर का खोखा बरामद किया है। छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि माओवादी नीतीश के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है।

    हताशा में नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम

    पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने पिता-पुत्र की हत्या को हताशा की कार्रवाई बताया। कहा कि सुरक्षा बलों के लगातार दबाव को लेकर नक्सलियों में बौखलाहट है। यह क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद के टंडवा थाना से बिल्कुल सटा हुआ है। कार्रवाई को अंजाम देने के बाद नक्सली बिहार में प्रवेश कर जाते है। इसे लेकर बिहार के पुलिस महानिरीक्षक से झारखंड पुलिस लगातार संपर्क में है।

    आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी

    एसपी ने बताया कि मृतक शिवनाथ यादव के पुत्र राकेश कुमार व मृतक गुड्डू यादव की पत्नी निर्मला देवी को प्रावधानों के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों व उनके समर्थकों की संपत्ति जब्त की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः नक्सलियों के चंगुल से भागी लड़की ने सुनाई दर्द भरी कहानी