Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चल पड़ी चंपई की गाड़ी... पलामू के छह रुटों में सरपट दौड़ने को तैयार चमचमाती सरकारी बसें, मुफ्त में कर सकेंगे सफर

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 12:49 PM (IST)

    मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा बुधवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करने के साथ ही पलामू जिले में भी छह रुटों में गाड़ी चल पड़ी है। इसी के साथ छात्रों के अलावा दिव्यांगों आंदोलनकारियों बुजुर्गों को निशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। इसका मकसद पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ना है।

    Hero Image
    फोटो: ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी’ के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी।

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गरीबों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पलामू जिला समेत सभी जिलों के वाहनों को रवाना किया। इसके साथ ही पलामू जिला में छह रुट पर ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी’ चल पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का मकसद

    इन रुटों में गोईंदी से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से गोईंदी,मेदिनीनगर से चिनियां, चक से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से रंका व मेदिनीनगर से परसवार शामिल हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का मकसद पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ना है ताकि गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से मुख्यालय पहुंच सके। यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है।

    इन्‍हें भी बसों में दी जाएगी मुफ्त सुविधा

    इसके तहत छात्रों के साथ-साथ दिव्यांगों, आंदोलनकारियों, बुजुर्गों आदि को भी बसों में मुफ्त सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत शुरुआत में पलामू जिला में छह रुट पर बसें चलेंगी।

    इसमें गोईंदी से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से गोईंदी,मेदिनीनगर से चिनियां, चक से मेदिनीनगर, मेदिनीनगर से रंका व मेदिनीनगर से परसवार शामिल है। आने वाले दिनों में जरुरत के अनुसार और ग्रामीण रुटों पर ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी’ को चलाया जाएगा।

    अब गांव से होगा विकास

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की।

    इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में हर गांव तक ग्राम गाड़ी पहुंचेगी तथा सभी जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब गांवों से विकास यात्रा की शुरुआत होगी।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दीवानगी तो देखिए! ऑस्ट्रेलिया से मैच देखने रांची पहुंची यह युवती, रोहित-विराट को लेकर कही बड़ी बात

    यह भी पढ़ें: Ranchi के खूंटी में दो अरब रुपये की लहलहा रही अफीम की फसल, प्रशासन की अनदेखी में खूब बढ़ रहा तस्‍करों का मनोबल