इलाज के लिए 50 हजार में किया जिगर के टुकड़े का सौदा, सीएम सोरेन की पहल पर नवजात का रेस्क्यू
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। कैंसर से पीड़ित और आर्थिक तंगी से जूझ रही एक माँ ने अपने नवजात बेटे को 50 हजार रुपये में बेच दिया। मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। प्रशासन ने बच्चे को रेस्क्यू कर माँ को सौंप दिया है और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। किसी भी मां के लिए अपने बच्चे से बढ़कर कुछ नहीं होता। लेकिन जब पेट की भूख और बीमारी इंसान को तोड़ देती है, तब ममता भी मजबूरी के बोझ तले दब जाती है। पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से ऐसी ही एक दर्दनाक कहानी सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही नवजात बेटे को 50 हजार रुपये में बेच दिया।
कैंसर और गरीबी बनी कसूरवार
लोटा गांव की पिंकी देवी स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। बीमारी से लड़ने के साथ-साथ परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद दयनीय है। पिंकी देवी पहले से ही दो बेटे और दो बेटियों की मां हैं। रोज की जद्दोजहद, इलाज का खर्च और बच्चों की परवरिश के बीच वह टूट चुकी थी। मजबूरी में उन्होंने अपने नवजात को निसंतान दंपति को सौंप दिया। पिंकी देवी ने कहा कि गरीबी और बीमारी ने हमें ऐसा कदम उठाने को मजबूर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के बाद हरकत में आया प्रशासन
जैसे ही यह खबर मीडिया में आई, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और पलामू डीसी को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय की टीम लातेहार पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू कर लिया। फिलहाल नवजात को मां के पास रखा गया है, लेकिन आगे की देखरेख बाल कल्याण समिति करेगी।
परिजनों को मिली मदद
बाल कल्याण समिति और प्रशासन ने पिंकी देवी के घर जाकर हालात की जानकारी ली। परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। प्रशासन का कहना है कि बच्चे के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।