Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu Crime News: प्यार-शादी और कत्ल; निकाह के बाद भी प्रेमी से नहीं घटी दूरी, पति को कर डाला दुनिया से दूर

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:06 PM (IST)

    अभी तो हाथ में लगी मेहंदी के रंग भी नहीं उतरे थे। प्रेमी के इश्क में डूबी युवती ने फोन कर अपने पति को बुलाया और उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। लेकिन पुलिस से वह बच नहीं सकी। अब उसकी करतूत एवं प्रेम की कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

    Hero Image
    प्रेम प्रसंग में नवविवाहिता ने की पति की हत्या।

    संवाद सूत्र, नावा बाजार (पलामू) । अभी तो हाथ में लगी  मेहंदी के रंग भी नहीं उतरे थे। प्रेमी के इश्क में डूबी मुस्कान ने शादी के महज 40 दिनों में ही पति को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू जिला के नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडा घाटी में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

    हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी नवविवाहिता पत्नी मुस्कान खातून ने ही अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर की। इस घटना ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि समाज में वैवाहिक रिश्तों पर भी गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।

    एक वर्ष से चल रहा था प्रेम, समाज के डर से की जबरन शादी

    मुस्कान खातून ने जेल भेजे जाने से पहले पुलिस को दिए बयान में स्वीकार किया है कि उसका प्रेम संबंध गांव के ही समीर शाह से एक साल से चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, नावा बाजार में पढ़ाई के दौरान हुई थी।

    धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली। दोनों में नाजायज संबंध भी बने और उन्होंने शादी करने की योजना भी बनाई थी। लेकिन समाज में शेख और शाह जाति के बीच विवाह को लेकर स्वीकार्यता नहीं बनी।

    परिजनों ने मुस्कान की शादी महज 40 दिन पहले सरफराज खान से करा दी। मुस्कान को यह रिश्ता पसंद नहीं था।शादी के बाद मुस्कान ससुराल नहीं रहकर मायके ही रहती थी। जहां उसका प्रेमी से मिलना बदस्तूर जारी था।

    हत्या के पीछे की साजिश भी चौंकाने वाली है। मुस्कान ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर अपने पति सरफराज खान की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद शव को कंडा घाटी में फेंक दिया गया।

    जहां से शुरू हुई प्रेम कहानी, वहां चर्चाओं का बाजार गर्म

    इस प्रेम प्रसंग की शुरुआत जिस टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, नावा बाजार से हुई, वह अब समाज में चर्चा का केंद्र बन गया है। विद्यालय एकांत और सुनसान क्षेत्र में स्थित है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अब अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।

    ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की भौगोलिक स्थिति बेटियों की शिक्षा में बाधा बन रही है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अक्सर डाली स्थित जैविक उद्यान में भी घूमते देखा गया है, जो अनुशासनहीनता और सामाजिक असहजता को बढ़ावा दे रहा है।

    मुस्कान की करतूत से समाज में गया गलत संदेश

    गांव वालों का कहना है कि इस घटना का असर नावा बाजार क्षेत्र की बेटियों की शादी पर भी पड़ेगा। मुस्कान की करतूत से कई परिवारों की तय शादियां टूट गई हैं।

    कुछ मामलों में बारात लौट गई तो कुछ में रिश्ते ही रद कर दिए गए। समाज में एक भय और अविश्वास की स्थिति बन गई है, जिससे लड़कियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

    एक वर्ष पूर्व से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    नवविवाहित मुस्कान खातून ने नावा बाजार थाना में जेल जाने से पहले जुर्म कबूल करते हुए कहा कि गांव के ही आधा किलोमीटर दूरी पर समीर शाह पिता तहसील शाह के साथ एक वर्ष पूर्व में टेन प्लस टू उच्च विद्यालय नावा बाजार में पढ़ने के क्रम में पहली मुलाकात हुई थी।

    हम दोनों के बीचकी दोस्ती शादी करने तक पहुंच गई थी। लेकिन परिजन शेख एवं शाह जाति में सामाजिक दूरियों के कारण इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। फिर मेरी शादी सरफराज खान के साथ 40 दिन पूर्व कर दी गई, जो मुझे नहीं भाता था।