मोस्ट वांटेड माओवादी बाबूलाल उर्फ बबलू पर इनाम दोगुना, दो दशकों से बूढ़ापहाड़ इलाके में फैला रहा दहशत
झारखंड पुलिस ने मोस्ट वांटेड माओवादी बाबूलाल उर्फ बबलू राम पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। बाबूलाल जो बिहार के अरवल जिले का निवासी है दो दशकों से बूढ़ापहाड़ इलाके में सक्रिय है और कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। डीआईजी नौशाद आलम ने बाबूलाल समेत अन्य नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया है।
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड पुलिस ने मोस्ट वांटेड माओवादी बाबूलाल उर्फ बबलू राम पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी है। इससे पहले उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बबलू राम मूल रूप से बिहार के अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव का रहने वाला है। वह बाल दस्ते के रूप में माओवादी संगठन से जुड़ा था और बीते दो दशकों से बूढ़ापहाड़ इलाके में सक्रिय है।
बबलू अब तक कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। वह कभी दिवंगत कुख्यात माओवादी देवकुमार सिंह उर्फ अरविंद (इनामी राशि 1 करोड़) का करीबी सहयोगी था। अरविंद के साथ ही वह संगठन में शामिल हुआ था।
अरविंद की मौत के बाद बबलू ने विमल और नवीन यादव के साथ काम किया। दोनों के आत्मसमर्पण के बाद वह इनामी माओवादी कमांडर छोटू खरवार के दस्ते में शामिल हो गया। छोटू खरवार के मारे जाने के बाद उसने मनीष यादव के साथ गतिविधियां संचालित कीं।
वर्तमान में बबलू10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर मृत्युंजय भुईयां के दस्ते में सक्रिय है। डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि सरकार ने झारखंड पुलिस ने मोस्ट वांटेड माओवादी बाबूलाल उर्फ बबलू पर ईनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख से दो लाख कर दिया है।
सरकार की ओर से नई दिशा योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास और मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बाबूलाल समेत अन्य नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।