Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 रुपये किलो आलू!!! आखिर है क्‍या इसमें खास? ऊपर से दिख रहा काला और अंदर रंग बैंगनी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 02:08 PM (IST)

    पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के वीर कुंवर सिंह कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड डुमरहत्था के सदस्यों ने काला आलू की खेती शुरू की है। बताया जा रहा है कि यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है और इसका उत्‍पादन भी आम आलू के मुकाबले तीन गुना अधिक तेजी से होता है। इसकी खेती भी जैविक विधि से की जाती है।

    Hero Image
    पलामू जिले के कई किसानों ने काले आलू की खेती शुरू कर दी है।

    जफर हुसैन, जपला,(पलामू)। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के वीर कुंवर सिंह कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड डुमरहत्था के सदस्यों ने काला आलू की खेती शुरू की है। इस वर्ष तीन किसानों ने काला आलू की खेती की है। यह आलू स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। इसकी कीमत एक सौ रुपये प्रति किलो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आलू के मुकाबले अधिक होता है उत्‍पादन

    आम आलू के मुकाबले इसकी तीन गुणा अधिक उपज होती है। दुमरहत्था के किसानों प्रियरंजन सिंह, अशोक मिस्त्री व संजय मिस्त्री ने पांच कट्ठा में काला आलू की फसल लगाई है।

    उन्होंने लाल धान, हरा धान, काला गेहूं, सोनामती गेहूं, सुगर फ्री आलू, चिप्सोना आलू, काली हल्दी, पिपरमेंट, तुलसी, लेमन ग्रास की सफल खेती के बाद काला आलू की खेती शुरू की है।

    अभी प्रयोग के तौर पर बीज मंगाया गया है। इसकी कीमत 200 रूपए प्रति किलो है। तीन किसान प्रियरंजन सिंह, अशोक मिस्त्री व संजय मिस्त्री ने पांच कट्ठा जमीन में इसकी फसल लगाई है।

    यह भी पढ़ें: जेल में बितेगी पूजा सिंघल की दिवाली और छठ, सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल नहीं मिली जमानत, जानें कब होगी अगली सुनवाई

    जैविक विधि से की जा रही है खेती

    काला आलू की खेती जैविक विधि से की गई है। इसमें किसी प्रकार के रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया गया है। यह सामान्य आलू के मुकाबले काफी कम समय में तैयार हो जाता है। यहां सुगर फ्री आलू व चिप्स बनाने वाला आलू भी लगाया गया है।

    इस आलू का उत्पादन सामान्य आलू से लगभग तीन गुणा अधिक होता है। काला आलू का पत्ता आम आलू से अलग होता है। इसका पत्ता आम आलू से छोटा-छोटा होता है। काले आलू का ऊपरी सतह काला तो अंदर का भाग बैंगनी होता है।

    यह भी पढ़ें: East Singhbhum: छात्रों का मनोभाव समझने के गुर सीख रहे शिक्षक, रुचि के अनुरूप बेहतर शिक्षा देने में मिलेगी मदद