Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: RPF ने दिल्ली ले जा रहे 2 नाबालिग का किया रेस्क्यू, तस्कर को गिरफ्तार कर साजिश का खुलासा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    पलामू में रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रांची के दो नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी से बचाया। बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा था जहां उनसे मजदूरी कराने की योजना थी। इस मामले में तस्कर शर्मा बेदिया गिरफ्तार किया गया है जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    दिल्ली ले जाए जा रहे थे रांची के दो नाबालिगों का RPF और पुलिस ने किया रेस्क्यू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड में मानव तस्करी का एक और गंभीर मामला सामने आया है। रांची के रहने वाले दो नाबालिग बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान रांची के हुंडरू का रहने वाला तस्कर शर्मा बेदिया मौके से गिरफ्तार हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने बच्चों को दिल्ली ले जाकर मजदूरी कराने की बात स्वीकार की है।

    संदिग्ध गतिविधि देख यात्री ने दी सूचना

    घटना शनिवार देर शाम की है जब एक ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देख आरपीएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने डालटनगंज स्टेशन पर ट्रेन की घेराबंदी कर दी और दोनों नाबालिगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। मौके से तस्कर शर्मा बेदिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    6-6 हजार में तय था सौदा

    पकड़े गए आरोपी से हुई पूछताछ में पता चला कि बच्चों को दिल्ली में एक व्यक्ति को सौंपा जाना था, जहां उनसे 6-6 हजार रुपये में मजदूरी कराई जानी थी। यह सौदा झारखंड के गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर बाहर भेजने की साजिश का हिस्सा था। आरोपी यह भी कबूल कर चुका है कि पहले भी वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल रह चुका है।

    तस्कर को भेजा गया जेल

    आरपीएफ द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना पलामू में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    आहातू थाना प्रभारी रितेश लकड़ा ने बताया कि बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के माध्यम से बालगृह में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।