पलामू में युवक की प्रेम-प्रसंग में हत्या, प्रेमिका के परिवार ने दिया वारदात को अंजाम
झारखंड के पलामू जिले में एक 22 वर्षीय युवक की कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवार ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि यह एक दुर्घटना लगे। मामले में प्रेमिका के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

एजेंसी, (मेदिनीनगर)। झारखंड के पलामू जिले में एक 22 वर्षीय युवक की उसकी प्रेमिका के परिवार ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के बाद, उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया, जहां एक ट्रेन से कटकर उसके दो टुकड़े हो गए, जिसकी वजह से यह एक दुर्घटना जैसा लग रहा था।
उन्होंने बताया कि मामले के सिलसिले में उसकी प्रेमिका के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अमरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू का क्षत-विक्षत शव शनिवार तड़के मेदिनीनगर के जोगियाही में रेल पटरी के पास मिला।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में इसे दुर्घटना का मामला माना गया था, लेकिन पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर शुरू की गई जांच में यह हत्या का मामला समझ में आया।
उन्होंने बताया कि वह मृतक का युवती के साथ पांच साल से अफेयर था और 2022 में उसकी किसी अन्य व्यक्ति से शादी होने के बाद भी यह रिश्ता जारी रहा।
पुलिस ने बताया कि युवती का परिवार शुरू से ही इस रिश्ते के खिलाफ था और उसने उसकी शादी किसी और से करा दी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की रात को वह व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, तभी प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और अपने घर में खींच लिया, जहां उन्होंने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपराध में प्रयुक्त रस्सी, एक गमछा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।