Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: प्यार में धोखा... प्रेमी के घर के बाहर घंटों धरने पर बैठी युवती, पुलिस ने समझाकर भेजा वापस

    By Sachidanand Kumar Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 04:30 PM (IST)

    हुसैनाबाद में एक युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई, आरोप है कि युवक ने शादी का वादा करके उसे छोड़ दिया। पुलिस के समझाने पर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती का कहना है कि जून 2025 में दोनों ने शादी की थी, जिसके बाद युवक उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    प्रेमी के साथ अपना फोटो दिखाती युवती, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सामूडीह गांव की घटना।


    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सामूडीह गांव में रविवार को एक युवती अपने कथित प्रेमी शिवरंजन कुमार यादव के घर के बाहर कई घंटे तक धरना पर बैठी रही।

    प्रेम संबंधों में आए उतार-चढ़ाव और कथित रूप से साथ छोड़ देने के बाद युवती अंशु कुमारी अपने ‘हक’ की मांग को लेकर सीधे युवक के घर पहुंच गई। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद महिला थाना की पुलिस सक्रिय हुई। समझाने-बुझाने के बाद युवती को देर शाम अपने घर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। सोमवार को युवती अपने पिता के साथ हुसैनाबाद महिला थाना पहुंची और युवक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

    गढ़वा जिला के कांडी की रहने वाली है युवती

    महिला थाना पुलिस के अनुसार युवती गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दलित समुदाय से आती है। उसने बताया कि हुसैनाबाद क्षेत्र के एक युवक से उसका प्रेम संबंध था। इलाज के सिलसिले में वह अक्सर हुसैनाबाद आती-जाती थी, इसी दौरान दोनों का संपर्क और रिश्ता गहरा हो गया।

    युवती का दावा है कि जून 2025 में दोनों घर छोड़कर भाग गए और शादी कर ली। युवती के परिजनों ने उस समय कांडी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। युवती के अनुसार करीब पांच–छह महीने साथ रहने के बाद युवक अचानक उसे छोड़कर फरार हो गया।

    धरना पर बैठकर न्याय दिलाने की मांग की

    रविवार को युवती प्रेमी की तलाश में उसके घर सामूडीह पहुंची और वहीं धरने पर बैठकर न्याय की मांग करने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी ने फोन पर उसे समझाया।

    काफी मशक्कत के बाद युवती को वापस गांव भेजा गया। लेकिन मामले में न्याय की उम्मीद लिए वह अगले दिन अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ कार्रवाई हेतु आवेदन दे गई।


    युवती ने रविवार को अपने प्रेमी के घर पर धरना दिया था। हमारे समझाने पर वह घर लौटी। सोमवार को पिता के साथ महिला थाना आकर युवक पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। आवेदन को रजिस्टर्ड कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ”
    - पार्वती कुमारी, थाना प्रभारी, हुसैनाबाद महिला थाना।