Jharkhand Crime: पलामू में हथियार के साथ चार गिरफ्तार ...इस योजना पर कर रहे थे काम
पलामू पुलिस ने संगठित अपराध और रंगदारी वसूली में सक्रिय गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचा है। इनके पास से हथियारों का जखीरा कारतूस चोरी की बाइकें और रंगदारी से वसूली गई नकद राशि बरामद की गई है। पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का सीधा कनेक्शन कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह से है।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) । पलामू पुलिस ने संगठित अपराध और रंगदारी वसूली में सक्रिय गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचा है। इनके पास से हथियारों का जखीरा, कारतूस, चोरी की बाइकें और रंगदारी से वसूली गई नकद राशि बरामद की गई है।
पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस सभागार में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का सीधा कनेक्शन कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह से है।
उन्होंने बताया कि 18 अगस्त की रात गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कार्यरत कंपनियों से रंगदारी वसूली के लिए कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा होकर योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलने पर उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा अकड़ाही आहर के पास घेराबंदी कर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नगदी बरामद हुई।
इनमें एक देसी और एक आस्ट्रेलिया निर्मित विदेशी पिस्टल, 9 एमएम का 50 राउंड जीवित कारतूस, चार मोबाइल फोन, चोरी का एक हीरो स्पलेंडर प्लस व बजाज पल्सर के साथ-साथ रंगदारी से वसूले गए 22 हजार रुपये बरामद किए गए।
गिरफ्तार आराेपितों में शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर लाल कोठा निवासी शहजाद आलम 30 वर्ष, दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी साहिल कुमार 23 वर्ष, अंबेडकर नगर निवासी रोहित कुमार 24 वर्ष व चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कुरैशी मोहल्ला निवासी फरहान उर्फ शैलु कुरैशी 24 वर्ष शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। शहजाद आलम व रोहित कुमार हत्या के मामलों में आरोपित रह चुके हैं, वहीं फरहान कुरैशी पर आर्म्स एक्ट के कई मामले हैं।
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि 4 जुलाई को सिंगरा फ्लाई ओवर निर्माण स्थल पर मजदूर पर गोली चलाने की घटना को इन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था। यह हमला गैंगस्टर राहुल सिंह के आदेश पर किया गया था।
सदर थाना में कांड संख्या 86/2025 के तहत बीएनएस की कई धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट व आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), शहर अंचल निरीक्षक, सदर व चैनपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और टाइगर मोबाइल दस्ता शामिल थे। तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल की भूमिका भी अहम रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।