Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: पलामू में 10 लाख की रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज 

    By SACHIDANAND KUMAREdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:43 AM (IST)

    झारखंड के पलामू में 10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। इस घटना के संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज मोहल्ला निवासी ताइद रियाजुद्दीन शाहिद के घर मंगलवार देर शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद रियाजुद्दीन और उनका परिवार दहशत में है। पीड़ित रियाजुद्दीन ने इस मामले में चैनपुर थाना में तीन आरोपितों -सद्दाम कुरैशी, सूरज चंद्रवंशी और रौशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि वह कचहरी में ताइद का काम करते हैं और मंगलवार की देर शाम कचहरी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीनों आरोपित उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी।

    आरोप है कि अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। फायरिंग की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना के बाद से रियाजुद्दीन का परिवार भयभीत है।

    वहीं, सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।