Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu Crime: नक्सलियों और CRPF के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चली 150 राउंड गोलियां; भाग खड़े हुए उग्रवादी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 02:37 PM (IST)

    Palamu Crime मनातू थाना क्षेत्र के बिसराव जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। सीआरपीएफ जवानों को घटनास्थल से नक्सली सामग्री एक गन और पिट्ठू मिले हैं। फरार नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

    Hero Image
    पलामू में सीआरपीएफ और नक्सल में मुठभेड़

    मनातू (पलामू), संवाद सूत्र। नक्सल प्रभावित मनातू थाना क्षेत्र के मिटार पिकेट के नजदीक बिसराव जंगल में गुरुवार सुबह सीआरपीएफ और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से 150 राउंड से ज्यादा गोली फायरिंग हुई। पुलिस की ताबड़तोड़ फायरिंग देखकर नक्सली मौके से भाग गए।

    मिटार पिकेट चतरा जिले की सीमा के नजदीक है। सीआरपीएफ को गुरुवार सुबह करीब छह बजे टीएसपीसी के उग्रवादियों के मूवमेंट की जानकारी मिली। जिसके बाद सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान सीआरपीएफ और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 70 राउंड से ज्यादा गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी 80 राउंड गोली झोंक दी। पुलिस को घटनास्थल से नक्सली सामग्री, एक गन और पिट्ठू हाथ लगे हैं। घटनास्थल और आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर सुरक्षा बल की तरफ से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

    पिटार पिकेट से चतरा जिले की सीमा करीब 10 किमी है। चतरा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।सीमा के उस पार से भी पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एक्टिव है। सीआरपीएफ और पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।