Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    142 सहायक आचार्यों की नियुक्ति को ले हुई काउंसलिंग,भाषा में चयनित अभ्यर्थियों को 19 को बुलाया गया

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:34 PM (IST)

    स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उवि (पलामू जिला स्कूल) के प्रशाल में पलामू के मध्य विद्यालयों के लिए वर्ग छह से आठ के लिए चयनित 142 सहायक आचार्य की नियुक्ति को ले काउंसलिंग हुई। पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने बताया कि भाषा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 अगस्त को इसी विद्यालय के प्रशाल में की जाएगी।

    Hero Image
    सहायक आचार्य नियुक्ति को चयनित 142 में 141 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग

    संसू, मेदिनीनगर (पलामू) । स्थानीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उवि (पलामू जिला स्कूल) के प्रशाल में पलामू के मध्य विद्यालयों के लिए वर्ग छह से आठ के लिए चयनित 142 सहायक आचार्य की नियुक्ति को ले काउंसलिंग हुई।

    पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने बताया कि भाषा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 अगस्त को इसी विद्यालय के प्रशाल में की जाएगी।

    काउंसलिंग में डायट की प्राचार्य अमृता सिंह, जिले के सभी बीईईओ, विशेषज्ञ शिक्षक व डीएसई कार्यालय के लिपिकों की सेवा ली गई है। 

    काउंसलिंग में 141 उपस्थित हुए। इसकी निगरानी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने किया। शिक्षा विभाग की पांच टीम ने अलग-अलग टेबल पर एक-एक अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, जाति समेत अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों व आवश्यक कागजातों की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम का निर्देशन पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक डीएसई संदीप कुमार ने किया। राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग ने विज्ञान-गणित के 142 अभ्यर्थियों का चयनकर सूची पलामू को भेजी है।

    नियुक्त सहायक आचार्य पलामू जिला के संबंधित मध्य विद्यालयों में वर्ग छह से आठ तक बच्चों को पढ़ाएंगे। इन सबका चयन सरकार द्वारा आयोजित  प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया गया है।

    इस संबंध में पलामू के डीएसई संदीप कुमार ने बताया कि 142 चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जानी है। भाषा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 अगस्त को होगी।