Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू में पेड़ से लटकता हुआ मिला भाजपा नेता का शव, परिवार ने लगाया जमीन विवाद को लेकर हत्‍या का आरोप,

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 02:14 PM (IST)

    प्रमोद सिंह बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मनातू मंडल के अध्‍यक्ष हैं। आज सुबह पेड़ से लटकते हुए उनका शव पाए जाने के बाद लोग हैरान हैं। परिवारवालों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पलामू में भाजपा नेता ने फांसी लगाकर दी जान।

    मेदिनीनगर, एजेंसी। झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार को एक भाजपा नेता का शव पेड़ से लटकते हुए पाए जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मनातू मंडल के अध्‍यक्ष प्रमोद सिंह (उम्र 35 वर्ष) का शव आज सुबह पेड़ से लटकते हुए मिला।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (लेसलीगंंज) आलोक कुमार टूटी ने बताया कि वह बुधवार शाम पांच बजे अपने घर से निकले थे और इसके बाद से लापता थे। उनका शव एक सूनसान इलाके में पेड़ से झूलता हुआ पाया गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोद सिंह के परिवारवालों ने लगाया हत्‍या का आरोप

    सिंह के परिवारवालों ने एक जमीन विवाद को लेकर उनकी हत्‍या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रमोद को मारकर उसे खुदकुशी का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया। नेता के परिजनों ने आरोपितों की जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सेमरी-मनातू मेड रोड पर चक्‍का जाम कर दिया है।

    वक्‍त पर कार्रवाइ न करने के लिए पुलिस पर बिफरे परिजन

    प्रमोद सिंह के परिवारवालों ने मनातू पुलिस स्‍टेशन के थाना प्रभारी कमलेश कुमार पर भी इस पर कोई कार्रवाइ न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीती रात प्रमोद के घर न लौटने पर वे थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। अगर पुलिस ने सही वक्‍त पर उचित कदम उठाया होता, तो उन्‍हें बचाया जा सकता था। 

    घर से निकलने से पहले जल्‍दी लौटने की कही थी बात

    मनातू थानान्‍तर्गत करमाटीला के रहने वाले सिंह ने अपनी बहन से कहा था कि वह किसी से पैसे लेने जा रहे हैं और जल्‍द ही बीस मिनट में लौट आएंगे, लेकिन वह नहीं लौटे। 

    पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से होगा सच का खुलासा 

    इस घटना को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने कहा, हम सभी संभावित पहलुओं पर इस घटना की जांच कर रहे हैं। शव को मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल में पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्‍होंने आगे कहा, अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्‍या का मामला है या उन्‍होंंने खुदकुशी की है।