Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के पलामू में 10-12 तक लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार, बिहार-यूपी से भर-भरकर लोग लगवाने आएंगे अर्जी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 12:08 PM (IST)

    झारखंंड के पलामू में बागेश्‍वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री पधारने जा रहे हैं। यहां खनवा में अमानत नदी के तट पर 10 से 12 दिसंबर तक उनका दरबार लगेगा जिसमें पलामू के अलावा उत्तर प्रदेश बिहार व छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इससे पहले बाघमारा में उनका कार्यक्रम होना था जिसकी इजाजत जिला प्रशासन से नहीं मिली।

    Hero Image
    पलामू में पधारने जा रहे हैं बागेश्‍वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री।

    जासं, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू के सदर प्रखंड के खनवा में अमानत नदी के तट पर 10 से 12 दिसंबर तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार आयोजित होगा। वह 10 दिसंबर को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पहुंचेंगे।

    कुछ शर्तों के साथ मिली कार्यक्रम की अनुमति

    दरबार में पलामू प्रमंडल समेत उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। लंबे इंतजार के बाद पलामू जिला प्रशासन ने आयोजन समिति को कुछ शर्तों के साथ इस कार्यक्रम की अनुमति दे दी। इससे पहले अनुमति नहीं मिलने पर आयोजकों ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघमारा में रद्द हुआ था कार्यक्रम

    इससे पहले बाघमारा के चिटाहीधाम में एक से तीन दिसंबर तक बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन धनबाद जिला प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं दी। इसलिए चिटाहीधाम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। बाघमारा के विधायक ढुलु महतो ने इसके लिए शासन-प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट जाने की बात कही है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

    हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में पलामू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 10 से 12 दिसंबर तक प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।

    सुनवाई के बाद अदालत ने मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। इस संबंध में हनुमंत कथा आयोजन समिति ने याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रजवाडीह में प्रस्तावित है।

    कार्यक्रम की अनुमति के लिए उपायुक्त को पत्र दिया गया है। उपायुक्त कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दे रहे हैं। डीसी को पत्र लिखा गया था, पर अभी तक अनुमति नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें: धनबाद में रद्द हुआ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम जिला प्रशासन से नहीं मिली इजाजत; अब कोर्ट जाएंगे भाजपा विधायक ढुलू महतो

    यह भी पढ़ें: यहां मरीज को नहीं, एंबुलेंस को है इलाज की जरूरत; बीच रास्‍ते प्रसूता की मौत के बाद अब टूटी है स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की नींद

    comedy show banner
    comedy show banner