Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्रामपुर व रेहला में निकला मुहर्रम जुलूस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 09:58 PM (IST)

    विश्रामपुर,पलामू। शहादते कर्बला की याद में गुरुवार को विश्रामपुर व रेहला में मुहर्रम का पहलाम जुलू

    विश्रामपुर,पलामू। शहादते कर्बला की याद में गुरुवार को विश्रामपुर व रेहला में मुहर्रम का पहलाम जुलूस निकाला गया। आखाड़ा व आकर्षक ताजिया-सिपर के साथ निकले गए जुलूस में लगभग पूरे शहर का भ्रमण किया। इस में शामिल लोग या हसन या हुसैन या अली चमन-चमन कली-कली या अली या अली जैसे नारे बुलंद कर रहे थे। बैंड बाजा व ताशा के साथ लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रहे थे। रेहला शुक्र बाजार में डंडीला कलां, गुरहा, गोदरमा, निमिताड़ी, सौबौन, घोरडीहा, कमता सहित कई गांवों के ताजिया का मिलान हुआ। युवाओं ने जुलूस के दौरान पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से करतब दिखाए। जुलूस में गढ़वा जिला पार्षद फिरोज खां, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नाजमुद्दीन, मनउवर खान, आलम अंसारी, प्रो फरीद खान, सुहैल अख्तर, गुड्डू, थाना प्रभारी अर¨वद ¨सह, एसएम सलाम, मनोज शुक्ला सहित कई लोग शामिल हु। इधर विश्रामपुर में प्रखंड मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में मुहर्रम का पहलाम जुलूस निकाला। डाकबंगला परिषर में डीहरिया, दर्जी मुहल्ला, काबिलाशी, कोशियार, उरसुला, झगरुआ सहित दर्जन भर गांव के ताजिया का मिलन हुआ। जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी व तलवार के साथ कई आकर्षक करतब भी दिखाए। जुलूस का सफल नेतृत्व कमेटी के सरपरस्त नईमुद्दीन अंसारी, सदर मजमुद्दीन अंसारी, शमशेर आलम, ग्यासउद्दीन अंसारी, मुजीब अंसारी,अशफाक अहमद सहित पूरी कमेटी ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपत्तिजनक गाने पर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता

    विश्रामपुर के दर्जी मुहल्ला में आपत्ति जनक गाने व नारों से बजरंगदल के स्थानीय कार्यकर्ता भड़क गए। स्थानीय लोगो ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद बजरंगदल के कार्यकर्ता विश्रामपुर थाने में आवेदन देकर आपत्ति जनक गाने व भड़काऊ नारों पर रोक लगाने की मांग की। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आवेदन के साथ भड़काऊ गाने व नारों का रिकार्डिग भी पुलिस को सौंपा। थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्जी मुहल्ला जा कर लोगो को भड़काऊ नारे व गाने का कैसेट नही बजाने का निर्देश दिया।

    कई लोग हुए जुलूस में शामिल

    विश्रामपुर व रेहला के जुलूस में कई नेता शामिल हुए। इनमें झारखंड नव निर्माण मोर्चा के अभिमन्यु सिह, राजद के जिला अध्यक्ष शंकर यादव, वरीय भाजपा नेता धर्मदेव ¨सह यादव, संजय पांडेय, सुनील कुमार चौधरी, विजय कुमार रवि, श्यामबिहारी विश्वकर्मा, विजय चौधरी आदि शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner