अध्यापकों के नेता मुनेश्वर सिंह को दी श्रद्धांजलि
ञ्जह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग श्चड्डद्बस्त्र ह्लश्र ह्लद्धद्ग द्यद्गड्डस्त्रद्गह्म श्रद्घ ह्लद्गड्डष्द्धद्गह्मह्य रूह्वठ्ठद्गह्यद्धख्ड्डह्म स्द्बठ्ठद्दद्ध

अध्यापकों के नेता मुनेश्वर सिंह को दी श्रद्धांजलि
संवाद सहयोगी, पाकुड़ : झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने सोमवार को शहीद मुनेश्वर सिंह की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया। संघ के अध्यक्ष एजाजुल हक ने कहा कि पारा शिक्षकों व सहायक अध्यापकों को हक और अधिकार दिलाने के लिए भाई मुनेश्वर सिंह आंदोलन के दौरान शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि सभा में एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय, झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के जिला सचिव मानिक मंडल, संयुक्त सचिव केताबुल शेख, जिला संयोजक अजहारुल हक, प्रखंड कोषाध्यक्ष नसीम, प्रखंड सचिव सेताबुददीन, मो आनेसुर रहमान, आनजारुल शेख, रफिक, शिला हेंब्रम, डेजी एलिजाबेथ मुर्मु, सपन मंडल,सकल हेमब्रम ब्रज मोहन ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।