Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Road Accident: पाकुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर ने दो लोगों को रौंदा; मौके पर ही मौत

    शहरग्राम-डांगापाड़ा रोड पर स्थित बिंदाडीह गांव के पास में शनिवार की देर रात पत्थर लदा ट्रेलर से कुचलकर गांव के ही 24 वर्षीय देबु सोरेन व 50 वर्षीय रामेश्वर मरांडी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों का शव सड़क पर बिखरा पड़ा था। गांव में चल रहे सोहराय पर्व के दौरान यह घटना हुई। चालक व सह चालक वाहन छोड़कर भाग निकले।

    By Ganesh Pandey Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 11 Feb 2024 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Road Accident: पाकुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर ने दो लोगों को रौंदा; मौके पर ही मौत

    संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़)। शहरग्राम-डांगापाड़ा रोड पर स्थित बिंदाडीह गांव के पास में शनिवार की देर रात पत्थर लदा ट्रेलर से कुचलकर गांव के ही 24 वर्षीय देबु सोरेन व 50 वर्षीय रामेश्वर मरांडी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों का शव सड़क पर बिखरा पड़ा था। गांव में चल रहे सोहराय पर्व के दौरान यह घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर भागने के फिराक में था, लेकिन असंतुलित होकर ट्रेलर का चक्का पक्की नाली में फंस गया। इसके बाद चालक व सह चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बीडीओ दिलीप टुडू, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। रातभर सड़क जाम रहा। आवागमन बाधित हो गया।

    सोमवार की सुबह दोबारा बीडीओ व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता सफल होने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीडीओ ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि अबुआ आवास, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा का लाभ जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रेलर चालक व मालिक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

    क्या है पूरी घटना

    हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव में शनिवार की रात सोहराय पर्व के दौरान लोग नाच-गान कर रहे थे। इसी बीच बस्ताडीह क्रशर से पत्थर लोड कर तेजी से आ रहे ट्रेलर डब्लूबी 65ई-2205 के चालक ने देबु व रामेश्वर को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

    गांव के अन्य महिला व पुरुष वाहन से बचने के लिए सड़क किनारे कूद पड़े। कई लोग ट्रेलर के चपेट में आने से बच गए। इसके बाद ट्रेलर कुछ दूर जाकर पक्की नाली में फंस गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

    ये भी पढ़ें: Champai Soren: हेमंत से अलग रास्ते पर चले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, अब झारखंड की चमकेगी किस्मत! कर दिया बड़ा एलान

    ये भी पढ़ें: झारखंड में जिला जज नियुक्ति में शर्तों के बदलाव का आदेश खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जल्द रिक्त पदों पर करें बहाल