Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Teachers Day: पाकुड़ के तीन शिक्षक बनेंगे राज्य का गौरव, राज्यस्तरीय सम्मान के लिए चयनित

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    शिक्षक दिवस पर रांची में जेसीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पाकुड़ जिले के तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। डायट के राकेश रजक और रवि कांत को सीपीडी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए वहीं सत्यजीत दास को उनके विद्यालय में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस खबर से शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है।

    Hero Image
    डायट प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार रजक, शिक्षक सत्यजीत दास और शिक्षक रविकांत। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, पाकुड़। शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी), रांची द्वारा शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    जिसमें पाकुड़ जिले के तीन शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वालों में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के संकाय सदस्य सह प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक, संकाय सदस्य रवि कांत एवं प्राथमिक विद्यालय छोटी अलीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यजीत दास शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीडी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

    डायट के दोनों संकाय सदस्यों को यह सम्मान 50 घंटे के सतत व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण (सीपीडी) के अंतर्गत शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है। यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव का विषय है और शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण को दर्शाती है।

    सम्मान ने बढ़ाया हौसला

    डायट के प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक ने सम्मान मिलने पर कहा कि इस सम्मान से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। धैर्यपूर्वक कार्य करने से सफलता निश्चित मिलती है। यह सम्मान और अधिक ऊर्जा और सक्रियता से कार्य करने की प्रेरणा देगा।

    हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा मिल सके। उन्होंने इस सफलता का श्रेय डायट टीम के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और सभी शिक्षकों को दिया।

    वहीं, संकाय सदस्य रवि कांत ने कहा कि यह सम्मान नवाचार और मेहनत के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। शिक्षक दिवस के दिन ऐसा सम्मान मिलना गर्व का विषय है।

    वहीं, प्राथमिक विद्यालय छोटी अलीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यजीत दास ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की भी है। उनके सहयोग और विश्वास ने ही उन्हें इस योग्य बनाया।

    जिले में खुशी की लहर, शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल

    पाकुड़ जिले के तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने की खबर से शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है। डायट की प्राचार्य संतोष गुप्ता, संकाय सदस्य वरुण गणाई, लिपिक मुस्तफिजुर रहमान, एनोस सोरेन समेत अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।