गोष्ठी में शिक्षकों ने जमा कराया प्रतिवेदन
संवाद सूत्र पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को बीआरपी सीआरप

संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को बीआरपी, सीआरपी की विशेष बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विद्यालयों से शिक्षकों द्वारा जमा किया गया आधार, बैंक खाता प्रतिवेदनों की कॉपी जमा ली गई। विद्यालयों के मध्याह्न भोजन से संबंधित प्रतिपूर्ति भत्ता एवं चावल वितरण का अप्राप्त प्रतिवेदन भी जमा लिया गया।
मौके पर मौजूद सभी बीआरपी को निर्देश दिया गया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के आलोक में विद्यालयों में चल रहे मध्यावधि मूल्यांकन का नियमित अनुश्रवण करें। वहीं 19 फरवरी तक मध्यावधि मूल्यांकन की कॉपी जांच कर विश्लेषण शुरू करें । इस दौरान बीईईओ ने डीजीसाथ कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। साथ ही प्रत्येक शनिवार को आयोजित होनेवाले क्विज प्रतियोगिताओं की भी विद्यालयों समीक्षा की गई।
मौके पर बीआरपी मो. हसनात मोल्ला, खैरुल आलम, संचय रविदास, सीआरपी प्रदीप कुमार पाल, तारक बर्मा, शिवनारायण भगत, जफर इमाम, सनाउल हक, चारलेस टुडू, तन्मय दास, किशोर दत्ता आदि अन्य मौजूद थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।