Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोष्ठी में शिक्षकों ने जमा कराया प्रतिवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 07:01 PM (IST)

    संवाद सूत्र पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को बीआरपी सीआरप

    Hero Image
    गोष्ठी में शिक्षकों ने जमा कराया प्रतिवेदन

    संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को बीआरपी, सीआरपी की विशेष बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विद्यालयों से शिक्षकों द्वारा जमा किया गया आधार, बैंक खाता प्रतिवेदनों की कॉपी जमा ली गई। विद्यालयों के मध्याह्न भोजन से संबंधित प्रतिपूर्ति भत्ता एवं चावल वितरण का अप्राप्त प्रतिवेदन भी जमा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद सभी बीआरपी को निर्देश दिया गया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के आलोक में विद्यालयों में चल रहे मध्यावधि मूल्यांकन का नियमित अनुश्रवण करें। वहीं 19 फरवरी तक मध्यावधि मूल्यांकन की कॉपी जांच कर विश्लेषण शुरू करें । इस दौरान बीईईओ ने डीजीसाथ कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। साथ ही प्रत्येक शनिवार को आयोजित होनेवाले क्विज प्रतियोगिताओं की भी विद्यालयों समीक्षा की गई।

    मौके पर बीआरपी मो. हसनात मोल्ला, खैरुल आलम, संचय रविदास, सीआरपी प्रदीप कुमार पाल, तारक बर्मा, शिवनारायण भगत, जफर इमाम, सनाउल हक, चारलेस टुडू, तन्मय दास, किशोर दत्ता आदि अन्य मौजूद थे ।