Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष अभियान में अवश्य लें वैक्सीन : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 03:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पाकुड़ जिलेभर में गुरूवार से कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर विशे

    Hero Image
    विशेष अभियान में अवश्य लें वैक्सीन : डीसी

    जागरण संवाददाता, पाकुड़ : जिलेभर में गुरूवार से कोरोनारोधी टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान की शुरूआत हो रही है। विशेष अभियान में टीका नहीं लेने तथा दूसरा डोज नहीं लेने वाले को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए डीसी वरूण रंजन ने दो दिन पूर्व बीडीओ, सीओ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक कर चुके हैं। विशेष अभियान में करीब दो लाख लोगों को टीका लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। विशेष अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस अभियान का समापन 16 नवंबर को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी रंजन ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश में कहा है कि अभियान को सफल बनाने के लिए 200 वैक्सीनेशन टीम बनाएं। इस टीम को हर एक मतदान केंद्र पर पांच दिन के अंतराल में डयूटी दें। डीसी ने गुरूवार को जिलेवासियों से अपील की है कि पांच दिनों तक चलने वाली विशेष टीकाकरण अभियान में अपना-अपना टीका अवश्य लें। डीसी ने कहा कि 12 से 16 नवंबर के बीच पहला तथा दूसरा टीका नहीं लेने वाले को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत के नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य लें। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। टीकाकरण के बाद पूरा परिवार सुरक्षित हो जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें।

    comedy show banner
    comedy show banner