Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकुड़ में मिला विक्रमशिला व लोकमान्य एक्सप्रेस का ठहराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 05:58 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पाकुड़: जमालपुर में एन.आई. कार्य प्रारंभ होने के कारण पाकुड़ से जमालपुर

    पाकुड़ में मिला विक्रमशिला व लोकमान्य एक्सप्रेस का ठहराव

    संवाद सहयोगी, पाकुड़: जमालपुर में एन.आई. कार्य प्रारंभ होने के कारण पाकुड़ से जमालपुर की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसके कारण कई ट्रेनो के रूट बदल कर चलाया जा रहा है 12335/36 54411 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं कई ट्रेनों को पाकुड़ से होकर चलाया जा रहा है, उक्त ट्रेनों में 2 ट्रेनों का ठहराव पाकुड़ को मिला है। इसके लिए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला ने पहल किया था। पाकुड़ में दोनों ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इससे यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। गुरुवार को प्रथम दिन भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला का ठहराव पाकुड़ में दिया गया जिसका स्वागत ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव के अलावा सुशील कुमार साह, जवाहर ¨सह, ज्वाला ¨सह, आशीष कुमार ¨सह, अरुण कुमार ¨सह, इत्यादि सहित दर्जनों लोगों ने किया। वही रामपुरहाट - पाकुड़ व साहिबगंज रेल खंड के रामपुरहाट गया पैसेंजर, हावड़ा - जयनगर पैसेंजर, हावड़ा-राजगीर पैसेंजर व सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को 20 से 29 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें